International Museum Day 2022: विश्वभर में हर साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) मनाया जाता है. यह दिवस विश्वभर में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस प्रत्येक साल 18 मई को मनाया जाता है.
यह दिन संग्रहालय समुदाय हेतु एक अनूठा दिन होता है. इसे मनाने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ताकि देश-विदेश की संस्कृति से लोगों को इससे रूबरू कराया जा सके. इस दिन हर साल कुछ खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की थीम
इस साल अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की विषय ‘संग्रहालय की शक्ति’ है. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 की इस थीम का उद्देश्य, तीन लेंसों के माध्यम से समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु संग्रहालयों की क्षमता का पता लगाना है.
यह भी पढ़ें: National Dengue Day 2022: जानें डेंगू दिवस से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें
इंटरनेशनल म्यूजियम डे से संबंधित 5 महत्वपूर्ण बातें
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर संग्रहालय के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा सामाजिक संस्कृति को बढ़ावा देना होता है.
भारत का सांस्कृतिक मंत्रालय एक मॉडल पर काम कर रहा है जिसमें कलाकार, संग्रहालय पेशेवर एवं शिक्षक शामिल है जिसे वे संग्रहालय के केंद्र में रखता है.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर साल 1992 से म्यूजियमों की तरफ से एक विशेष वार्षिक विषय पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
प्रत्येक साल 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के रूप में मनाया जाता है.
यह दिन संग्रहालय समुदाय हेतु एक अनूठा दिन होता है. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य ऐतिहासिक तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का इतिहास
पूरे विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस को मनाने का विचार सबसे पहले इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम के दिमाग में आया तथा साल 1977 से ही इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई. कई सारे संग्रहालय विश्वभर में हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation