15 सितम्बर 2010 को फ़ोर्ब्स पत्रिका ने वर्ष 2010 के 6वीं वार्षिक एशिया-पेसिफिक की टॉप 50 कंपनियों की सूची ‘एशिया की 50 शानदार सूचीबद्ध कंपनियां’ नाम से जारी की. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की रियो टिंटो प्रथम एवं वेस्फार्मर्स द्वितीय स्थान तथा चीन की एगिले प्रापर्टी होल्डिंग तीसरे स्थान पर है. भारत की अदानी इंटरप्राइजेज सूची में 23वें स्थान पर परन्तु भारत की कंपनियों में प्रथम तथा एक्सिस बैंक द्वितीय स्थान पर है. इस सूची में भारत और चीन की कुल 16-16 कंपनियां शामिल हैं.
महत्तवपूर्ण तथ्य
विदित हो कि इससे पहले वर्ष 2005 में भारत की केवल तीन कंपनियां ही शामिल थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation