श्रीनगर एवं रायपुर एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 'शेष भारत' श्रेणी के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया.

Sep 29, 2017, 09:21 IST
Srinagar and Raipur Airports awarded as Best Airports
Srinagar and Raipur Airports awarded as Best Airports

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर तथा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर, छत्तीसगढ़ को संयुक्त रूप से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2015-16 से सम्मानित किया गया.

यह पुरस्कार 27 सितंबर 2017 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 'शेष भारत' श्रेणी के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार प्रदान किया.

मुख्य बिंदु

•    भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन के व्यापक विकास के लिए प्रदर्शन के आधार पर सालाना यात्रा, पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए.

•    पहली बार संयुक्त रूप से दो हवाई अड्डों को उनके उत्कृष्ठ शैली के कार्य, पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए सुविधाजनक सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों के रूप में चुना गया.

•    श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जम्मू-कश्मीर तथा स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा, रायपुर, छत्तीसगढ़ को संयुक्त रूप से 2015-16 का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार दिया गया.

श्वेता अठवाल ने मिसेज यूनिवर्स क्वीन का खिताब जीता

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत है. यह भारत के 126 तथा 11 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों का अनुरक्षण, प्रबन्धन व विमान यातायात सेवा प्रदान करता है. इसका निगमित मुख्यालय राजीव गाँधी भवन, सफदरजंग विमानक्षेत्र, नई दिल्ली में स्थित है.

जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ने लगातार 11वीं बार ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ जीता

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News