Adani Green ने विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा उत्पादक का दर्जा हासिल किया

Sep 3, 2020, 12:27 IST

मेरकॉम कैपिटल द्वारा वैश्विक सौर कंपनियों की नवीनतम रैंकिंग में अडानी ग्रुप को शीर्ष वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन कंपनी का दर्जा दिया गया है.

Adani Green ranked world No. 1 solar firm in Hindi
Adani Green ranked world No. 1 solar firm in Hindi

भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी, अडानी ग्रीन को क्षमता के मामले में दुनिया की नंबर वन सौर ऊर्जा कंपनी के रूप में स्थान दिया गया है. 2.3 गीगावॉट क्षमता के साथ अडानी ग्रुप सोलर पावर में टॉप डेवलपर बन चुका है. वैश्विक सौर कंपनियों की नवीनतम रैंकिंग में अडानी ग्रुप को नम्‍बर वन वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन संपत्ति के मालिक का दर्जा दिया गया है.

मेरकॉम कैपिटल द्वारा वैश्विक सौर कंपनियों की नवीनतम रैंकिंग में अडानी ग्रुप को शीर्ष वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन कंपनी का दर्जा दिया गया है. मेरकॉम की स्टडी के अनुसार, अडानी ग्रीन का सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो अब 12.32 गीगावॉट तक पहुंच चुका है, जो साल 2019 में अमेरिका में इन्सटॉल की गई कुल क्षमता से अधिक है.

10.1 गीगावॉट की निर्माणाधीन परियोजनाएं

कंपनी के पास 10.1 गीगावॉट की निर्माणाधीन परियोजनाएं हैं. इस लिहाज से भी कंपनी शिखर पर है. अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने इस रैंकिंग के बारे में बताते हुए कहा कि इस रैंकिंग को प्राप्त करना एक पर्यावरण हितैषी उर्जा के भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता का सीधा परिणाम है.

परियोजना के महत्व

गौतम अडानी ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि हमारा अक्षय ऊर्जा का प्लेकटफॉर्म हमारे मुख्य व्यवसाय के लिए नई संभावनाएं पैदा करेगा. उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि यह बिजनेस नए आयामों को हासिल करेगा. कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी ने अनुमान जताया कि आने वाले एक दशक में कई बिजनेस मॉडल्स पर असर पड़ने वाला है क्योंकि नवीकरणीय ऊर्जा का चलन और तकनीक की पकड़ बेहतर होगी.

2025 तक 25 गीगावॉट का लक्ष्य

कंपनी ने कहा कि निर्माणाधीन और सक्रिय क्षमता के आधार पर, मेरकॉम कैपिटल ने अडानी ग्रीन को महज पांच साल की समयावधि में दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा कंपनी करार दिया है. कंपनी का लक्ष्य है साल 2025 तक 25 गीगावॉट की इन्सटॉल की गई क्षमता तक पहुंचा जाए.

कंपनी द्वारा पहली सौर परियोजना की स्थापना

कंपनी ने वर्ष 2015 में अपनी पहली सौर परियोजना की स्थापना की और साल 2017 में ही कंपनी ने दो सौर परियोजनाओं को पूरा कर दिया. कंपनी साल 2018 में लिस्ट हुई थी. मेरकॉम के घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 546 रुपये के भाव तक पहुंच गए.

अडानी ग्रुप: एक नजर में

अडानी ग्रुप दुनिया के सबसे अधिक एकीकृत सौर कंपनियों में से एक है. यह सोलर सेल और मॉड्यूल का निर्माण करता है, परियोजना विकास, निर्माण, वित्तीय संरचना आधारित उपक्रमों का संचालन करता है तथा स्वामित्व और अपने सुदृढ़ आंतरिक परिसंपत्ति प्रबंधन प्‍लेटफॉर्म के जरिये अपनी परिसंपत्तियों का परिचालन करता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News