World Green City Award 2022: भारत का हैदराबाद शहर प्रतिष्ठित 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022' जीता है. हैदराबाद शहर को अवार्ड की कुल छह श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ग्रीन सिटी अवार्ड से नवाजा गया है. यह भारत का इकलौता शहर है जिसे इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. हैदराबाद ने विश्व के अन्य प्रमुख शहरों को इस दौड़ में पीछे छोड़ा है.
हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अवार्ड प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय शहर बन गया. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH), वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स 2022 में सभी को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता है. यह अवार्ड समारोह दक्षिण कोरिया के जेजू में आयोजित किया गया था.
GRAND WINNER - Hyderabad, India, is the overall winner of the AIPH #WorldGreenCityAwards 2022! @HMDA_Gov #greencities pic.twitter.com/UDo0UxX65Z
— AIPH (@AIPHGlobal) October 14, 2022
'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' श्रेणी में मिला अवार्ड:
हैदराबाद शहर ने यह अवार्ड 'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' श्रेणी में जीता है. हैदराबाद शहर ने विश्व के प्रमुख शहरों पेरिस, बोगोटा, फोर्टालेजा, मैक्सिको सिटी, मॉन्ट्रियल जैसे शहरों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड जीता है.
आईयूसीएन लीडर्स फोरम में आयोजित हुआ अवार्ड फंक्शन:
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स अवार्ड का आयोजन, आईयूसीएन लीडर्स फोरम के एक भब्य कार्यक्रम में किया गया. इसमे विश्व के शहरों को छह श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किये गये है. यह आयोजन दक्षिण कोरिया के जेजू शहर में किया गया था.
Hyderabad won the International Association of Horticultural Producers’ @AIPHGlobal #WorldGreenCityAwards 2022.
— Minister for IT, Industries, MA & UD, Telangana (@MinisterKTR) October 14, 2022
Watch this short video that beautifully captures the innovative and inclusive green initiatives of the Telangana Government. pic.twitter.com/LORFj0F98M
हैदराबाद ने कैसे जीता यह अवार्ड:
हैदराबाद को यह अवार्ड उसकी प्रकृति-उन्मुख दृष्टिकोण के आधार पर दिया गया है. यह अवार्ड हैदराबाद शहर की हरियाली और इसके प्रति शहर की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हैदराबाद शहर में ग्रीन जोन क्षेत्र के बेहतर रख-रखाव और ग्रीन जोन का विकास शहर को टॉप पर पहुँचाया है. एआईपीएच के महासचिव टिम ब्रियरक्लिफ ने भी हैदराबाद शहर की तारीफ की है उन्होंने कहा कि शहर को ग्रीन जोन बनाने में नवाचार का बेहतर उपयोग किया गया है.
एआईपीएच अवार्ड (श्रेणी) | विजेता |
'लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' | ग्रीन गारलैंड टू द स्टेट ऑफ तेलंगाना, हैदराबाद, तेलंगाना |
लिविंग ग्रीन फॉर बायोडायवर्सिटी | रेवरडेसर बोगोटा, बोगोटा डीसी, कोलम्बिया |
लिविंग ग्रीन फॉर क्लाइमेट चेंज | मेक्सिको सिटी का पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम, मेक्सिको सिटी, मेक्सिको |
लिविंग ग्रीन फॉर हेल्थ एंड वेलबीइंग | सिटी ऑफ़ फोर्टालेज़ा ट्रांस्फोर्मिंग डीग्रेडेड लैंड इनटू अर्बन माइक्रो पार्क्स, सिटी ऑफ़ फोर्टालेज़ा, ब्राजील |
लिविंग ग्रीन फॉर वाटर | मॉन्ट्रियल बॉटनिकल गार्डन / स्पेस फॉर लाइफ, मॉन्ट्रियल, कनाडा |
लिविंग ग्रीन फॉर सोशल कोहेजन | ओएसिस स्कूलयार्ड प्रोजेक्ट, पेरिस, फ्रांस |
एआईपीएच वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स:
एआईपीएच वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड्स विश्व के विभिन्न शहरों द्वारा किये गये ग्रीन जोन प्रयास, प्रकृति का बचाव और इस क्षेत्र में किये गये नवाचार के सफल एक्शन के लिए दिया जाता है. यह अवार्ड शहरों में हरियाली और पर्यावरण के बचाव के लिए उठाये गए कदम को मान्यता देता है और साथ ही विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत ऐसे शहरों को सम्मानित करता है. इस अवार्ड के नेटवर्क पार्टनर में बायोफिलिक सिटीज, सिटीज एंड हेल्थ, सिटीजविथ नेचर, यूरोपियन फेडरेशन ऑफ ग्रीन रूफ एंड ग्रीन वॉल एसोसिएशन (EFB), द ग्लोबल टास्कफोर्स ऑफ लोकल एंड रीजनल गवर्नमेंट (GTF) आदि शामिल है.
इसे भी पढ़े
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें कब है इलेक्शन?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation