Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी जिसमे हिमाचल विधानसभा चुनाव के तारीख का एलान किया गया है. हिमाचल प्रदेश में एक फेज में आगामी विधानसभा चुनाव कराया जायेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में चुनाव तारीखों की घोषणा की है. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है.
Schedule for GE to the Legislative Assembly of Himachal Pradesh.
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 14, 2022
#AssemblyElections #ECI pic.twitter.com/UnSu7eN19p
क्या है चुनाव तारीख?
हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव एक फेज में कराया जायेगा जिसके लिए 12 नवम्बर को वोटिंग करायी जाएगी. तारीखों के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने चुनाव प्रचार में जुट गयी है.
08 दिसम्बर को चुनाव नतीजे:
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा चुनाव की मतगणना 08 दिसम्बर को करायी जाएगी. और 08 दिसम्बर को तस्वीर साफ हो जाएगी कि राज्य में अगली सरकार किसकी बनेगी.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की स्थिति:
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें है, जिस पर आगामी विधानसभा चुनाव कराया जायेगा. वर्ष 2017 में हुए पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. 2017के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 सीटें, कांग्रेस को 21, सीपीआई (M) को 01 और अन्य के खाते में 02 सीटें गयी थी.
आयोग ने चुनावी राज्यों का दौरा किया था:
इन दो राज्यों में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे इन राज्यों का दौरा किया था. उन्होंने राज्य के चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया था.
इसे भी पढ़े
कुर्द राजनेता अब्दुल लतीफ राशिद बने इराक के नए राष्ट्रपति, जानें उनके बारें में
Comments
All Comments (0)
Join the conversation