भारत सरकार ने एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के रूप में नियुक्त किया है. वह वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं. वे 30 सितंबर 2024 को एयर चीफ मार्शल के रैंक में पदभार ग्रहण करेंगे.
बात दें कि मौजूदा चीफ ऑफ द एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी, 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.
यह भी देखें: दुनिया के 10 सबसे कम IQ वाले देश, भारत का एक पड़ोसी भी शामिल
‘तरंग शक्ति’ अभ्यास में निभाई अहम भूमिका:
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह हाल ही में संपन्न अब तक के सबसे बड़े बहुपक्षीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ (Tarang Shakti) में सबसे आगे थे, जो इस महीने की शुरुआत में संपन्न हुआ था. भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख के रूप में, उन्होंने सेवा के साथ आने वाली चुनौतियों को नजरअंदाज किए बिना, रक्षा में आत्मनिर्भरता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
तेजस का टेस्टिंग अनुभव?
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस की टेस्टिंग में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वे नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) के रूप में तैनात थे, जहाँ उन्हें तेजस विमान के उड़ान परीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
कौन हैं अमर प्रीत सिंह:
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह का जन्म 27 अक्टूबर 1964 को हुआ था और उन्हें दिसंबर 1984 में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट स्ट्रीम में कमीशन किया गया था. लगभग 40 वर्षों के अपने लंबे और विशिष्ट सेवाकाल के दौरान, उन्होंने कमांड, स्टाफ, इंस्ट्रक्शनल और विदेशी नियुक्तियों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
5,000 से अधिक घंटे के फ्लाइंग का अनुभव:
एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. एयर ऑफिसर एक क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट भी हैं, जिनके पास 5,000 से अधिक घंटे के फ्लाइंग अनुभव हैं, जिसमें कई प्रकार के फिक्स्ड और रोटरी विंग विमानों पर उड़ान शामिल है.
अपने करियर के दौरान, उन्होंने एक ऑपरेशनल फाइटर स्क्वाड्रन और एक फ्रंटलाइन एयर बेस की कमान संभाली है. एक टेस्ट पायलट के रूप में, उन्होंने मॉस्को, रूस में मिग-29 अपग्रेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम का नेतृत्व किया.
वे नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) भी रहे और उन्हें लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, तेजस के फ्लाइट टेस्ट का कार्यभार सौंपा गया था.
उन्होंने दक्षिण पश्चिमी वायु कमान में एयर डिफेंस कमांडर और पूर्वी वायु कमान में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर जैसी महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों का भी संचालन किया. वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ का पद संभालने से पहले, वे सेंट्रल एयर कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे.
यह भी देखें:
उत्तर प्रदेश के इन जिलों को मिली नई ई-बसों की सौगात, देखें किराया और बसों का रूट
Vice Chief of the Air Staff Air Marshal Amar Preet Singh appointed as next Chief of the Air Staff
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2024
Read here: https://t.co/BCKj23CnEo pic.twitter.com/12e42A4eU5
Comments
All Comments (0)
Join the conversation