फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में स्वच्छ अभियान के ब्रांड अंबेसडर बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से उत्तराखंड में सरकार ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस प्रदेशभर में 'सेवा दिवस' के रूप में उत्साह के साथ मनाया गया. इसके अंतर्गत रक्तदान शिविरों का आयोजन, अस्पतालों में फल वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मैराथन, आर्ट मैराथन का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों में लगभग 900 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
विराट कोहली स्मार्टफोन जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
31 मार्च 2018 तक शहरी क्षेत्रों समेत पूरे राज्य को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) करने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ राज्यभर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कई अहम घोषणाएं की.
अक्षय कुमार:
• अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर में हुआ था.
• वे एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता हैं.
• वे 100 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
• वे बॉलीवुड में अभिनय की शुरूआत वर्ष 1991 की फ़िल्म सौगंध से की.
• उन्हें बॉलीवुड का एक्शन हीरो की संज्ञा दी जाती थी और विशेषतः वे "खिलाड़ी श्रृंखला" के लिए जाने जाते थे.
• वे मार्शल आर्ट्स (सामरिक कला) की शिक्षा बेंगकोक में प्राप्त किया और वहां एक रसोइया की नौकरी भी करते थे.
• अक्षय कुमार ने कई हास्य फिल्मों में भी काम किया है.
भारत ने विश्व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में 21 पदक जीते
Comments
All Comments (0)
Join the conversation