इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक 30 मई 2016 को टेस्ट मैचों में 10,000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने.
कुक की आयु 31 वर्ष 5 माह एवं 5 दिन है, उन्होंने यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के चौथे दिन नुवान प्रदीप की गेंद पर फ्लिक लगाकर हासिल की. यह उनका 128वां टेस्ट था.
कुक के नाबाद 47 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने यह टेस्ट नौ विकेट से जीता.
इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था, उन्होंने वर्ष 2005 में ईडन गार्डन में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. उस समय सचिन की आयु 31 वर्ष 10 माह एवं 20 दिन थी.
टेस्ट मैचों में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
• एलिस्टर कुक (इंग्लैंड): उन्होंने 30 मई 2016 को 31 वर्ष 5 माह एवं 5 दिन की आयु में यह रिकॉर्ड बनाया.
• सचिन तेंडुलकर (भारत): उन्होंने 16 मार्च 2005 को 31 वर्ष 10 माह एवं 20 दिन की आयु में यह रिकॉर्ड बनाया.
• जैक्स कालिस (दक्षिण अफ्रीका): उन्होंने 27 फरवरी 2009 को 33 वर्ष 4 माह 11 दिन में यह रिकॉर्ड बनाया.
• रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया): उन्होंने 30 मई 2008 को 33 वर्ष 5 माह एवं 11 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया.
• महेला जयवर्धने (श्रीलंका): उन्होंने 26 दिसम्बर 2011 को 34 वर्ष 6 माह एवं 29 दिनों में यह रिकॉर्ड बनाया.
कुक यह रिकॉर्ड बनाने वाले 12वें खिलाड़ी एवं दूसरे ओपनर हैं. उनसे पहले सचिन पहले ओपनर थे.
अन्य 10 खिलाड़ी हैं – एलेन बॉर्डर, ब्रेन लारा, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा, सुनील गावसकर, रिकी पॉन्टिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कालिस, शिवनारायण चन्द्रपॉल एवं स्टीव वॉ.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation