श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 10 जुलाई 2017 को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज हारने के बाद इस्तीफा दे दिया. एंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद कहा था कि यह उनके करियर का सबसे खराब दौर है.
एंजेलो मैथ्यूज की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल और वनडे व टी20 टीम की बागडोर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को सौंपी गई है.
गौरतलब है कि इस हार के साथ ही श्रीलंका के लिए वर्ष 2019 विश्वकप में सीधे प्रवेश मिलने पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं और यह वेस्टइंडीज के लिए अच्छे संकेत हैं. नियम के मुताबिक रैंकिंग की टॉप-8 टीमें और मेजबान इंग्लैंड को विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलेगा, जबकि उससे नीचे वाली टीम को क्वालिफिकेशन राउंड खेलना होगा.
एंजेलो मैथ्यूज के बारे में:
• एंजेलो मैथ्यूज का जन्म 2 जून 1987 को कोलोंबो, श्रीलंका में हुआ था.
• एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका अंडर -19 टीम और श्रीलंका 'ए' टीम का भी नेतृत्व किया है.
• वर्ष 2013 में महेला जयवर्धने के इस्तीफे के बाद 25 वर्ष की उम्र में एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बने थे.
• एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट में कप्तान नियुक्त होने से पहले एकदिवसीय और टी 20 में श्रीलंका का नेतृत्व किया था.
• उन्होंने 34 टेस्ट, 98 वनडे और 12 टी-20 मैच में टीम की कप्तानी की है.
• एंजेलो मैथ्यूज ने 34 टेस्ट में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें टीम को 13 में जीत मिली और 15 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
• उनकी कप्तानी में श्रीलंका 47 वनडे मैच जीती और 46 में हार गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation