अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री 52 वर्षीय जोमदे केना का लंबी बीमारी के बाद गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया.
वह निम्न सियांग जिले के गेंसी गांव के रहने वाले थे और उनका पिछले एक महीने से गुवाहाटी में इलाज किया जा रहा था.
वह अरुणाचल प्रदेश के लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे.
2004 में पहली बार विधानसभा सभा हेतु निर्वाचित-
जोमदे केना वर्ष 2004 में पहली बार विधानसभा सभा हेतु निर्वाचित किए गए. वह वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में इसी निर्वाचन क्षेत्र से सदन के लिए निर्वाचित हुए.
नबम टुकी सरकार में 52 वर्षीय जोमदे केना उपाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने दोर्जी खांडू तथा जारबोम गैमलिन के मंत्रालयों में संसदीय सचिव की भूमिका भी निभाई.
अरुणाचल प्रदेश में दो दिन का राजकीय शोक घोषित-
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री 52 वर्षीय जोमदे केना के निधन पर राज्य सरकार ने पांच सितंबर 2017 से दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और कल छुट्टी की भी घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जोमदे केना के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation