भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 नवंबर, 2020 को Jio को 4 नवंबर से 9 नवंबर, 2020 तक शारजाह में आयोजित होने वाली महिला T-20 चैलेंज का टाइटल स्पॉन्सर (प्रमुख प्रायोजक) घोषित किया है.
हालांकि, मौजूदा कोविड -19 महामारी के कारण, इस बात पर संदेह है कि ये खेल इस साल आयोजित होंगे या नहीं. BCCI के अध्यक्ष, सौरव गांगुली ने अगस्त, 2020 में यह पुष्टि की थी कि, ये खेल IPL प्ले-ऑफ के साथ खेले जाएंगे.
BCCI द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गांगुली ने यह कहा है कि, हमें उम्मीद है कि, महिलाओं का यह टी -20 चैलेंज मैच देश की और ज्यादा युवा लड़कियों को इस खेल को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और माता-पिता को यह विश्वास दिलाएगा कि, क्रिकेट उनकी बेटियों के लिए एक शानदार करियर अवसर है.
इस खेल का टाइटल स्पोंसर होने पर Jio का बयान
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन, नीता अंबानी ने इस खबर पर टिप्पणी करते हुए यह कहा है कि, कंपनी का उद्देश्य महिलाओं के टी - 20 चैलेंज के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, बुनियादी सुविधाओं, पुनर्वास सुविधाओं की पेशकश सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि, मिताली राज, अंजुम चोपड़ा, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव जैसे खिलाड़ी महान रोल मॉडल हैं और रिलायंस भविष्य में, उनके लिए अधिक सफलता और गौरव की कामना करता है.
2020 महिला टी -20 चैलेंज: मुख्य विशेषताएं
- मार्च में टी 20 विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय खिलाड़ी खेल के लिए मैदान में उतरेंगे.
- IPL फ़ाइनल से एक दिन पहले अर्थात 9 नवंबर, 2020 को 2020 का फाइनल मैच खेलने वाली टीमों का चयन करने के लिए तीन टीमें - ट्रेलब्लेज़र, वेलोसिटी, सुपरनोवा एक बार फिर, एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी.
- कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस आयोजन में भाग नहीं लेगा, लेकिन इसने बांग्लादेश, इंग्लैंड, थाईलैंड और वेस्ट इंडीज सहित अन्य देशों से भागीदारी की उम्मीद जताई है.
महिला टी -20 चैलेंज मैच के बारे में:
इसे महिला IPL के तौर पर भी जाना जाता है और यह एक भारतीय महिला ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसे पहली बार 2018 में मुंबई, महाराष्ट्र में खेला गया था.
इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच चैलेंज में, IPL सुपरनोवा ने 3 विकेट से यह मैच जीत लिया था. वर्ष 2019 में खेला गया विमेंस टी -20 चैलेंज एक एकल मैच के बजाय, तीन-टीम वाला टूर्नामेंट था जिसमें IPL सुपरनोवा और IPL ट्रेलब्लेज़र के साथ-साथ IPL वेग नामक एक नई टीम शामिल थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation