Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें सबकुछ

Mar 16, 2022, 14:29 IST

Punjab CM Bhagwant Mann: शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे. आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है.

Bhagwant Mann Takes Oath As New Chief Minister Of Punjab
Bhagwant Mann Takes Oath As New Chief Minister Of Punjab

Punjab CM Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 16 मार्च 2022 को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए है. आपको बता दें कि उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के गांवत खटकड़ कलां में भव्‍य तरीके से हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे. आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है. पंजाब विधानसभा की हालिया नतीजों में 117 सीटों में से आप ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. आप के भगवंत मान पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनको राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई.

पंजाब के दूसरे सबसे कम उम्र के CM

आम आदमी पार्टी (AAP) नेता भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री (CM) हैं. सबसे युवा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हैं. जो 43 साल की उम्र में साल 1970 में मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद खटकड़ कलां में शपथ लेते ही भगवंत मान 49 साल की उम्र में मुख्यमंत्री बन रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल एवं अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.

भगवंत मान: एक नजर में

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था. उनके पिता मोहिंदर सिंह सरकारी स्कूल में विज्ञान के शिक्षक थे. उनका निधन साल 2011 में हो गया था. उनकी मां का नाम हरपाल कौर है. बहन मनप्रीत कौर एक स्कूल में पंजाबी शिक्षिका हैं.

भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने से पहले दो बार संगरूर लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. भगवंत मान ने 12वीं तक की ही पढ़ाई की है.

भगवंत मान एक प्रसिद्ध पंजाबी कॉमेडियन भी रह चुके हैं. भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है.

भगवंत मान एक फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था.

उनको शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए वे फिल्मों में आ गए और उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की.उन्होंने लगभग 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.

इसके बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया और मार्च 2014 में पंजाब की पीपल्स पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. वे साल 2014 से लोकसभा के सदस्य हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News