टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 09 अप्रैल 2016 को 8 सर्किल में एयरसेल का 4 जी इंटरनेट स्पैक्ट्रम खरीदा लिया है. भारती एयरटेल ने यह स्पैक्ट्रम 3500 करोड़ रुपए में ख़रीदा है.
स्पेक्ट्रम से टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल तमिलनाडु, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 4जी इंटरनेट सुविधा ग्राहकों को प्रदान करेगी.
- यह सौदा भारती एयरटेल ने अपनी सहायक कंपनी हैक्साकॉम के साथ मिलकर किया.
- दोनों ने मिलकर एयरसेल और उसकी सहायक कंपनियों डिशनेट वायरलैस और एयरसेल सेलुलर से 20 मेगाहर्ट्ज 2300 बैंड 4 जी टीडी स्पेक्ट्रम ख़रीदा.
- यह स्पेक्ट्रम एयरसेल और डिशनेट को भारत सरकार के संचार व आईटी मंत्रालय ने आवंटित किया था.
- जिसकी वैधता 20 सितंबर 2030 तक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation