टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान ने 8 जनवरी को चेन्नई ओपन का युगल खिताब जित लिया. बोपन्ना जीवन ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नमेंट के पुरुष युगल में ऑल इंडियन फाइनल में हमवतन दिविज शरण और पूरव राजा को हराया.
विश्व टेनिस में 28वें नंबर के टेनिस खिलाड़ी बोपन्ना और जीवन ने टूर्नमेंट में दिविज शरण और पूरव राजा को सिर्फ 65 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया.
रोहन बोपन्ना और जीवन नेदुनचेझियान का यह जोड़ी के रूप में चेन्नई ओपन का युगल खिताब पहला खिताब है.
वर्ष 2011 में लिएंडर पेस और महेश भूपति की स्टार जोड़ी द्वारा चेन्नई खिताब जीतने के चार वर्ष बाद किसी भारतीय जोड़ी ने चेन्नई ओपन का खिताब जीता. टेनिस खिलाड़ी पेस और भूपति ने चेन्नई ओपन में पांच बार खिताब जीता है.
रोहन बोपन्ना के बारे में-
- चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नमेंट का यह खिताब रोहन बोपन्ना के करियर का 15वां और जून 2015 के बाद पहला है.
- रोहन बोपन्ना ने पिछली बार फ्लोरिन मर्जिया के साथ मिलकर स्टुटगार्ट ओपन खिताब जीता.
- इसके बाद भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को सिडनी और मैड्रिड में शिकस्त का सामना भी करना पड़ा.
- रोहन बोपन्ना के लिए एटीपी विश्व टूर स्तर पर जीवन का यह पहला खिताब है.
- रोहन बोपन्ना ने चैलेंजर सर्किट पर तीन युगल खिताब जीते हैं.
सत्र 2017 में पाब्लो क्यूवास के साथ जोड़ी बनाने वाले बोपन्ना के अनुसारर यह भारतीय टेनिस के लिए बड़ा कदम है क्या पता यह किसी बच्चे को रैकेट के लिए प्रेरित करे.
खेल में सर्विस की भूमिका-
- दिविज शरण और पूरव राजा की जोड़ी टूर्नमेंट में अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी.
- फाइनल में खेल रहे सबसे कम अनुभव वाले खिलाड़ी जीवन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
- जीवन नेदुनचेझियान एकमात्र खिलाड़ी रहे, जिसने मैच में अपनी सर्विस नहीं गंवाई.
- दूसरी ओर दिविज शरण और पूरव राजा को सर्विस को लेकर जूझना पड़ा और मैच के नतीजे में सर्विस की अहम भूमिका रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation