Most IPL Finals: आईपीएल फाइनल में 10वीं बार पहुंच कर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इतिहास रच दिया है. इससे पहले कोई भी आईपीएल टीम यह मुकाम हासिल नहीं कर पाई है.
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने कल आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात की टीम को 15 रनों से हरा दिया. साथ ही चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है.
चार बार की चैंपियन सीएसके ने किया कमाल:
चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. CSK आईपीएल में अपना 14वां सीज़न खेल रही है वैसे यह आईपीएल का 16वां सीजन है. चेन्नई की टीम बैन के चलते दो आईपीएल सीजन से बाहर रही थी. चेन्नई सबसे ज़्यादा बार IPL के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गयी है.
गुजरात के पास है एक और मौका:
पहला क्वॉलिफायर हारने के बाद भी हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात के पास फाइनल में पहुचनें का एक और मौका है. एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले क्वॉलिफायर 1 में गुजरात को हर का सामना करना पड़ा.
एलिमिनेटर मैच चेन्नई में ही 24 मई को खेला जायेगा, इस मैच की विजेता टीम का सामना क्वॉलिफायर 2 में गुजरात की टीम से होगा. क्वॉलिफायर 2 26 मई शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जायेगा.
CSK का आईपीएल फाइनल का सफ़र:
वर्ष | बनाम | जीत/हार |
2008 | राजस्थान रॉयल्स | हार |
2010 | मुंबई इंडियंस | जीत |
2011 | आरसीबी | जीत |
2012 | केकेआर | हार |
2013 | मुंबई इंडियंस | हार |
2015 | मुंबई इंडियंस | हार |
2018 | सनराइजर्स हैदराबाद | जीत |
2019 | मुंबई इंडियंस | हार |
2021 | केकेआर | जीत |
2023 | ---- | ---- |
आईपीएल 2023 प्लेऑफ शेड्यूल:
इवेंट्स | मैच | रिजल्ट |
क्वालीफायर 1 | गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - 23 मई, मंगलवार - शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | चेन्नई सुपर किंग्स (जीत) |
एलिमिनेटर | लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस - 24 मई, बुधवार - शाम 7:30 बजे, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई | |
क्वालीफायर 2 | क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर की विजेता टीम - 26 मई, शुक्रवार - शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | |
फाइनल | क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता - 28 मई, रविवार - शाम 7:30 बजे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
शुबमन ने बनाया यह रिकॉर्ड:
भारत के युवा बल्लेबाज और गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने इतिहास रचाते हुए आईपीएल के एक सीज़न में कम-से-कम 700 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है. इसके साथ ही वह आईपीएल के एक सीज़न में कम-से-कम 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बने. इससे पहले विराट कोहली यह कारनामा कर चुके है.
आईपीएल में गुजरात के खिलाफ सीएसके का रिकॉर्ड:
आईपीएल इतिहास में अभी तक दोनों टीमें चार बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से एक बार चेन्नई तो तीन बार गुजरात की टीम को जीत मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार गुजरात टाइटंस की टीम को हराने में कामयाब हुई है. इससे पहले खेले गये तीनों मुकाबलों में गुजरात ने जीत दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें:
IPL 2023 में टूटा एक सीज़न में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड, यह खिलाड़ी लगा सकता है सर्वाधिक छक्के
Virat Kohli ने तोड़ा IPL में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड, शुभमन ने बनाया यह रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation