संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में दुनिया का शीर्ष देश बन गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए चीन दुनिया का वो देश बन गया है जहां सबसे अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है. संयुक्त राष्ट्र ने 24 जनवरी 2021 को ये आंकड़े जारी किये.
अमेरिका इससे पहले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिहाज़ से शीर्ष देश था. लेकिन बीते साल यहां विदेशी कंपनियों का प्रत्यक्ष निवेश लगभग आधे से भी कम रहा. यही वजह है कि अब चीन एफडीआई निवेश के मामले में नंबर एक हो गया है. साल 2020 में भारत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
चीनी कंपनियों में प्रत्यक्ष निवेश चार प्रतिशत तक बढ़ा
इन आंकड़ों के मुताबिक, चीनी कंपनियों में प्रत्यक्ष निवेश चार प्रतिशत तक बढ़ा है. इन आंकड़ों से एक और बात जो स्पष्ट हो रही है वो ये है कि विश्व के आर्थिक मंच पर चीन का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है.
163 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन में पिछले साल 163 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ जबकि अमेरिका में 134 अरब डॉलर का निवेश हुआ. इससे पहले साल 2019 में अमेरिका में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 251 अरब डॉलर था जबकि चीन इससे काफी पीछे था. साल 2019 में चीन में 140 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ था.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गंभीर तौर पर 42 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है. ब्रिटेन में भी भारी गिरावट देखी गई है. ब्रिटेन में पिछले साल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में सौ प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. साल 2019 में यह निवेश जहां 45 बिलियन डॉलर था वहीं इस साल यह माइनस में पहुंच चुका है.
चीन की अर्थव्यवस्था
पिछले साल कोविड-19 महामारी के बाद से ही अमेरिकी अर्थव्यवस्था संघर्ष करती हुई नज़र आ रही है. वहीं चीन की अर्थव्यवस्था इस दैर में भी आगे बढ़ रही है. इस महीने जारी किये गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सकल घरेलू उत्पाद के लिहाज़ से चीन का आर्थिक विकास साल 2020 में लगभग 2.3 प्रतिशत तक बढ़ा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation