कांग्रेस द्वारा नियुक्त यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमिशन, जोकि कांग्रेस और अमेरिकी राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक सलाह देने के लिए नामित एजेंसी है, में अपनी एक रिपोर्ट में यह कहा है कि, "पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पहले ही ताइवान के खिलाफ हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी, साइबर हमले और मिसाइल हमले करने के लिए आवश्यक क्षमताएं हासिल कर चुकी है."
डेली मेल की रिपोर्ट
डेली मेल की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि, अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी सेना अब ताइवान पर आक्रमण करने की क्षमता हासिल कर चुकी है या उसके निकट है.
"PLA नेताओं ने अब यह आकलन किया है कि यदि CCP नेताओं द्वारा ऐसा करने का आदेश दिया जाता है, तो उनके पास ताइवान पर उच्च जोखिम वाले आक्रमण का संचालन करने के लिए आवश्यक प्रारंभिक क्षमता है, या जल्द ही होगी. वे आने वाले वर्षों में इस क्षमता को बढ़ाना जारी रखेंगे."
डेली मेल ने यह भी बताया है कि, संबद्ध रिपोर्ट में यह पाया गया कि PLA की मौजूदा समुद्री और हवाई लिफ्ट क्षमता ताइवान में कम से कम 25,000 सैनिकों की प्रारंभिक लैंडिंग फोर्स लॉन्च कर सकती है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, "इन घटनाक्रमों को देखते हुए, यह पूरी तरह से निश्चित नहीं है है कि, अकेले अमेरिकी पारंपरिक सैन्य बल चीन के नेताओं को ताइवान पर हमला करने से रोकते रहेंगे."
चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमिशन का तर्क
इस आयोग/ कमीशन ने यह तर्क दिया है कि, चीन के ताइवान पर आक्रमण करने की सबसे अधिक संभावना है यदि वह मानता है कि अमेरिका "सैन्य रूप से सक्षम नहीं है या राजनीतिक रूप से हस्तक्षेप करने के लिए तैयार नहीं है, या यदि वे अमेरिकी नीति में अस्पष्टता की व्याख्या करते हैं, तो इसका मतलब है कि ताइवान के खिलाफ अवसरवादी चीनी आक्रमण एक निर्णायक अमेरिकी प्रतिक्रिया को उकसाएगा नहीं ".
चीन की मिसाइल साइलो की प्रगति से दिखा 'अभूतपूर्व परमाणु निर्माण'
डेली मेल की उक्त रिपोर्ट के अनुसार, आयोग की संबद्ध रिपोर्ट में यह पाया गया है कि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग में जोखिम के लिए उच्च सहिष्णुता और एक स्थायी विरासत स्थापित करने की इच्छा थी, जो ताइवान पर हमला करने के खिलाफ अमेरिकी चेतावनी के लिए उनकी चिंता से अधिक हो सकती है.
इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि, चीन का परमाणु निर्माण उसे वर्ष, 2030 तक गुणवत्ता में अमेरिका का "परमाणु समकक्ष" और भूमि-आधारित रणनीतिक मिसाइलों की मात्रा में भी अमेरिका का समकक्ष बनने के लिए एक प्रक्षेपवक्र पर रखता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation