चीन नवंबर 2020 में भेजेगा दुनिया का पहला Asteroid Mining Robot

Oct 1, 2020, 15:43 IST

यह ऐस्टरॉयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेग. दरअसल ऐस्टरॉयड मूल्यवान खनिज संसाधन से भरे होते हैं.

China to launch world’s first asteroid mining robot into space in November 2020 in Hindi
China to launch world’s first asteroid mining robot into space in November 2020 in Hindi

चीन ऐस्टरॉयड के खनन के लिए एक रोबोट स्पेस में भेज रहा है. यह रोबोट इस साल के आखिर तक भेजना चाहेगा. ऐस्टरॉयड पर मौजूद मूल्यवान खनिज संसाधन के खनन पर चीन की निगाहे टिकी हैं. ऑरिजन स्पेस (Origin Space) लॉन्ग मार्च रॉकेट से नवंबर में लॉन्च किया जाएगा.

यह ऐस्टरॉयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेग. दरअसल ऐस्टरॉयड मूल्यवान खनिज संसाधन से भरे होते हैं. ऐसे में चीन की निगाहें सोना, चांदी और कोबाल्ट जैसे मूल्यवान संसाधनों पर टिकी हुई हैं. चीन अंतरिक्ष अनुसंधान में भी तेजी से आगे बढ़ने के लिए कदम उठा रहा है.

पहला उत्खनन रोबोट

चीन नवंबर 2020 में दुनिया का पहले उत्खनन रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में लगा हुआ  है. बीजिंग की एक निजी कंपनी ओरिजिन स्पेस इस महत्वाकांक्षी प्रोजोक्ट को लॉन्च करेगी. इस रोबोट का नाम एस्ट्रॉयड माइनिंग रोबोट रखा गया है. इस नाम के बावजूद इस यह रोबोट उत्खनन का काम नहीं करेगा.

इसका काम क्या होगा

उम्मीद जताई गई है कि इससे ऐस्टरॉयड पर खनिज, सोना, चांदी और कोबाल्ट जैसे संसाधनों का खनन किया जा सकेगा. इसे चीनी नैशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेट करेगा. इस अभियान का काम प्राथमिक आंकलन करना होगा जिसमें क्षुद्रग्रहों के उत्खनन संबंधी तकनीकियों की फील्ड टेस्टिंग किया जाएगा. यह अंतरिक्षयान  हलके यानों की श्रेणी में आता है जिसका वजन केवल 30 किलो होगा.

ऐसा अभियान पहली बार भेजा जा रहा है

इस तरह का अभियान पहली बार भेजा जा रहा है. इस अभियान का मुख्य लक्ष्य स्पेसक्राफ्ट के ऑर्बिटल ऑपरेशन, छोटे स्पेस ऑब्जेक्ट पर जाना, स्पेसक्राफ्ट आइडेंटिफिकेशन और कंट्रोल को वेरिफाई करना है.

ऑरिजन स्पेस: एक नजर में

ऑरिजन स्पेस बीजिंग में स्थित एक निजी कंपनी है. यह वास्तव में वास्तविक खनन के लिए एक प्री क्रूसर मिशन है. इसे चीनी नेशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेट करेगा. इसे नियो-1 नाम दिया गया है. जो खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेगा. स्पेस में खनन पर दुनिया के शक्तिशाली देशों की निगाहें हैं. ऐस्टरॉयड खनन एक साइंस फिक्शन मूवी जैसा है. जो काफी विवादित है. यदि यह परियोजना सफल होती है, तो एक ट्रिलियन डॉलर का उद्योग खुल सकता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News