क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

Feb 18, 2019, 14:53 IST

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 23 शतक लगाए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं.

Chris Gayle announces retirement from One-day Internationals
Chris Gayle announces retirement from One-day Internationals

वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 17 फरवरी 2019 को अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

रिपोर्ट के मुताबिक 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाने वाला आईसीसी विश्वकप (ICC World cup 2019) उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

जुलाई 2018 के बाद से वनडे नहीं खेले:

क्रिस गेल जुलाई 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित घरेलू वनडे सीरीज के बाद से वेस्टइंडीज के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच नहीं खेले हैं. अफगानिस्तान प्रीमियर लीग की वजह से वे भारत और बांग्लादेश दौरे पर नहीं आए थे.

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक:

क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 23 शतक लगाए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं. उन्होंने वर्ष 2015 के विश्वकप के दौरान जिंबाब्वे के खिलाफ लीग दौर में 215 रन की पारी खेली थी. वे इस दौरान विश्वकप के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले वे पहले खिलाड़ी भी बने थे. वे अपने देश के लिए रन बनाने के मामले में सिर्फ ब्रायन लारा से पीछे हैं.

गेल का वनडे करियर: एक नजर

क्रिस गेल ने वर्ष 1999 में भारत के खिलाफ कनाडा के टोरंटो में वनडे करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 20 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 284 एकदिवसीय मैच खेले और 37.12 की औसत से 9727 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 49 अर्धशतक जड़े. उनका वनडे में 85.82 स्ट्राइक रेट है.

क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. इनसे आगे ब्रायन लारा हैं. गेल ने वनडे अब तक 165 विकेट लिए हैं. वे देश के लिए सर्वाधिक कैच लेने वाले कार्ल हूपर और ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

क्रिस गेल के बारे में:

•    क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका में हुआ था.

•    वे वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

•    क्रिस गेल एक सफल एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

•    वे एक हार्ड-हिटिंग बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं.

•    क्रिस गेल ने 17 दिसम्बर 2009 को ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज तीसरे टेस्ट मैच में पांचवां सबसे तेज शतक बनाया था.

•    वे वेस्ट इंडीज के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही साल में 1000 रनों का स्कोर बनाया.

•    दुनिया में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से अपनी नई पहचान बनाने वाले क्रिस गेल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 103 टेस्ट और 56 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें क्रमश: 7214 और 1607 रन बनाए हैं. टेस्ट में गेल के नाम 15 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज हैं.

•    गेल वेस्टइंडीज के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और वनडे के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले वो इकलौते कैरेबियाई खिलाड़ी हैं.

 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News