विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. नॉर्थ जोन टी20 लीग (सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी) में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने महज 32 गेंदों में तेज शतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उनसे आगे वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं जिन्होंने 30 गेंदों में शतक पूरा किया है.
इसके साथ ही ऋषभ पंत टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं. ऋषभ पंत ने कुल 38 गेंदें खेलकर शानदार 116 रन की पारी खेली जिसमें 12 छक्के और 8 चौके शामिल है.
ऋषभ पंत के बारे में:
• ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था.
• वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
• ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं. वे मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं.
• उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 22 अक्टूबर 2015 को किया था.
• ऋषभ पंत को भारतीय टीम की तरफ से अभी तक दो टी20 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच बेंगलुरू में 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था. दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जुलाई 2017 को किंग्सटन में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ खेला.
• वे आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हैं और टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज:
बल्लेबाज | वर्ष | गेंद | रन |
क्रिस गेल | 2013 | 30 | 100 |
ऋषभ पंत | 2018 | 32 | 100 |
एंड्रयू साइमंड्स | 2004 | 34 | 100 |
एलपी वेन | 2011 | 35 | 100 |
डेविड मिलर | 2017 | 35 | 100 |
रोहित शर्मा | 2017 | 35 | 100 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation