काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसई) ने 28 नवंबर 2017 को बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए अंक कम करने की घोषणा की है. इस घोषणा के तहत 10वीं और 12वीं क्लास के लिए पासिंग मार्क्स को घटा दिया गया ताकि यह देश के अन्य बोर्ड के समकक्ष हो सके.
सीआईएससीई द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के नियम वर्ष 2019 की परीक्षाओं से लागू होंगे. सीआईएससीई के कम्युनिकेशन चीफ एग्जिक्युटिव और सेक्रटरी गेरी अराथून ने मीडिया को दी गयी जानकारी में कहा कि इंटर बोर्ड वर्किंग ग्रुप ने कई सुझाव दिए जिनमें यह भी एक सुझाव था कि देश के सभी परीक्षा बोर्ड में पास होने के लिए एकसमान अंक होने चाहिए.
सीआईएसई द्वारा किए गये बदलाव
• नये नियम के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए 33 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा.
• इसी प्रकार 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 35 प्रतिशत अंक अर्जित करना जरुरी होगा.
• इससे पहले मौजूद नियमों में 10वीं के छात्रों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत और 12वीं क्लास में उत्तीर्ण होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य था.
• नोटिफिकेशन में बताया गया है कि यह निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ हुई कई बैठकों के बाद लिया गया.
• इससे पूर्व सीआईएसई ने आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराये जाने हेतु भी प्रस्ताव जारी किया था.
यह भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए बेस्ट मोबाइल एप्प
Comments
All Comments (0)
Join the conversation