उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अयोध्या के लिए 350 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की. यह धनराशि आस्था की नगरी अयोध्या के विकास हेतु खर्च की जारेगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 31 मई 2017 को पहली बार अयोध्या गए.
विवादित ढांचा विध्वंस के बाद अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करने वाले योगी दूसरे मुख्यमंत्री हैं. 15 वर्ष पहले 2002 में राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए रामलला के दर्शन किए.
इससे पहले प्रदेश सरकार ने कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन के साथ ही राम की नगरी अयोध्या को भी नगर निगम का दर्जा दिया. जिससे धर्मस्थलों का मूल भूत ढांचा को मजबूत कर विकास किया जा सके. योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामायण म्यूजियम के लिए 25 एकड़ जमीन का भी ऐलान किया.
अयोध्या के विकास के दृष्टिगत ही काशी के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अयोध्या को जोड़ने की भी घोषणा की. बुधवार को मुख्यमंत्री ने वहां कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा की.
प्रमुख तथ्य-
- प्रदेश सरकार ने पूरे अयोध्या नगर में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय किया है.
- अयोध्या में सरयू महोत्सव के आयोजन शुभारम्भ किया जाएगा. सरयू नदी के घाटों की मरम्मत की जाएगी.
- घोषित बजट में से 50 करोड़ से अयोध्या की सड़कों की मरम्मत, अयोध्या को 24 घंटे बिजली, अयोध्या परिक्रमा मार्ग की मरम्मत, सरयू में गिरने वाले नालों के लिए एसटीपी, राम की पैढ़ी का सौंदर्यीकरण, रामकथा संग्रहालय का आधुनिकीकरण और रामचंद्र परमहंस की समाधि के कार्य शामिल हैं.
- नदी में गिरने वाले नालों को बंद कराकर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए गंदे पानी को शोधित खेतों में सिंचाई हेतु प्रयोग किया जाएगा.
- राम की पैड़ी में अनवरत जल प्रवाह के लिए भी विशेष योजना बनाए जाने की योजना बनाने के निर्देश दिए.
- गंगा की तर्ज पर सरयू आरती की भी घोषणा-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी की गंगा आरती की तर्ज पर सरयू आरती शुरू करने की घोषणा की. इससे अयोध्या में पर्यटकों का आकर्षण बढेगा.
टिप्पणी-
प्रदेश के मुख्यमंत्री ढाई माह बाद भी सांसद हैं, संभव है निकट भविष्य में वह राम की नगरी अयोध्या से ही विधायक निर्वाचित हों. मिशन 2019 में फिर प्रचंड बहुमत से मोदी की सरकार बनाने में जुटी भाजपा और राज्य सरकार के लिए अयोध्या भी एक माध्यम है. सरकार सिर्फ मंदिर मुद्दे पर ही नहीं बल्कि वहां के विकास को लेकर भी सक्रिय हुई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation