मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने 11 अक्टूबर 2017 को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 50 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसो को मुख्यमंत्री ने संकल्प सेवा नाम दिया है. यह बसें प्रदेश के 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी. यह नई बसें भगवा रंग में रंगी गई हैं.
इस कार्यक्रम में मौजूद परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अनुसार इस सुविधा से लगभग 13 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इन बसों का किराया भी साधारण बस सेवा से 30 प्रतिशत कम होगा.
ट्रैक एशिया कप में भारत ने पहले दिन 5 स्वर्ण पदक जीते
शहीदों के गांव शहरों से जोड़ने की योजना-
- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस अवसर पर घोषणा की कि ''प्रदेश सरकार जल्द ही शहीदों के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए वहां गौरव पथ का निर्माण कराएगी''
- हर गांव को किसी न किसी बस सेवा से जोड़कर ग्रामीणों को सुलभ यात्रा का लाभ प्रदान किया जाएगा.
- प्रदेश की परिवहन सेवा को सुधारने हेतु अच्छी सड़कें भी चाहिए. केवल सब्सिडी ढूढने और आय का स्रोत न तलाशने से काम नहीं चलने वाला.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
'संकल्प सेवा बस'-
- यूपी के गांवों को शहरों से जोड़ने हेतु संकल्प बस सेवा की शुरुआत की गई है. प्रदेश सरकार का गरीबों की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन कर रही है.
- यूपी सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 के अनुसार प्रदेश के सभी गांवों को बसों द्वारा शहरों से जोड़ने की योजना है.
- इसके तहत यूपी में 4 वर्षों में प्रति वर्ष 9563 गांवों को जोड़ा जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा मिल सकेगी.
- 1 अप्रैल 2017 से अब तक 4766 गांवों को शहरों से जोड़ा जा चुका है.
- वित्तीय वर्ष 2016 -17 में नवम्बर 2017 तक 4797 गांवों को शहरों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation