केंद्र सरकार ने देश में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के ग्राफ पर लगाम लगाने हेतु 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को 01 मई से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने की मंजूरी दे दी है. 19 अप्रैल 2021 को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी. प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन मुहैया कराने हेतु पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से काम कर रही थी. प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत विश्व में दूसरे देशों की तुलना रिकॉर्ड तेजी से लोगों को कोरोना का टीका लगा रहा है और इस अभियान को आगे भी तेजी से जारी रखा जाएगा.
Govt of India announces liberalised & accelerated Phase 3 strategy of COVID-19 vaccination from May 1; everyone above the age of 18 to be eligible to get vaccine pic.twitter.com/7G3WbgTDy8
— ANI (@ANI) April 19, 2021
टीकाकरण अभियान का पहला चरण
भारत में कोविड टीकाकरण अभियान का पहला चरण इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था जिसमें शुरुआत में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया गया. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत एक मार्च, 2021 को शुरू हुई जिसमें 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए टीके का प्रावधान किया गया.
स्पुतनिक वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी
सरकार ने कोराना वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने हेतु भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की दो वैक्सीन को इजाजत दी थी और इसके बाद विदेश में बने स्पुतनिक वैक्सीन को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी गई. स्पुतनिक का निर्माण अब भारत में हो सकेगा.
01 मई से तीसरा चरण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाए. इसलिए हमने अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने का फैसला किया है. 01 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, और इस दिन से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी कोरोना का टीका लगवा सकेंगे.
टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने डॉक्टरों से अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों से लोगों को कोविड-19 पर अफवाहों के प्रति जागरुक करने को कहा. प्रधानमंत्री ने डॉक्टरों को गैर-आपात मामलों में अन्य बीमारियों का उपचार दूर-चिकित्सा (टेली-मेडिसिन) प्रणाली से करने को प्रोत्साहित किया.
केंद्र सरकार राज्यों को उनके यहां संक्रमण के स्तर और टीकाकरण की गति के लिहाज से वैक्सीनों का वितरण करेगी. वैक्सीन निर्माता अपनी 50 प्रतिशत वैक्सीनों की सप्लाई केंद्र सरकार को करेंगी, बाकी 50 प्रतिशत को राज्यों और खुले बाजार में बेच सकेंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation