क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. वह पूर्व में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे है. सुनील गावस्कर को एसजेएम स्वर्ण जयंती लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मुंबई खेल पत्रकार संघ ने प्रदान किया है.
उन्हें यह पुरस्कार क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे ने प्रदान किया.
मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने संघ की स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर 11 दिसम्बर 2016 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
सुनील गावस्कर के बारे में-
- सुनील गावस्कर का पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है.
- उनका जन्म 10 जुलाई, 1949 को मुम्बई (महाराष्ट्र) में हुआ.
- सुनील गावस्कर की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल तथा सेंट जेवियर्स कालेज में हुई.
- क्रिकेट की शिक्षा उन्होंने ‘गिल्स’ तथा ‘हैरिस’ शील्ड टूर्नामेंट के लिए खेलते हुए अर्जित की.
- सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 34 शतकों की मदद से 10,122 रन बनाये.
- उन्होंने 108 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया तथा 3000 से अधिक रन बनाये.
- सुनील गवास्कर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार या अधिक रन बनाए और यह करिश्मा उन्होंने चार बार किया.
- उन्होने सर्वाधिक 34 शतक बनाने का रिकार्ड बनाया तथा टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बने.
- उन्होंने ईरानी ट्राफी व रणजी ट्राफी के लिए भी खेला.
- एसजेएएम का पहला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सितंबर 2013 में बैडमिंटन दिग्गज नंदू नाटेकर को दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation