Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में झारखंड के नए मुख्यमंत्री, एक्सरसाइज 'वायु शक्ति'-24, सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) हेमंत सोरेन
(b) अर्जुन मुंडा
(c) चंपई सोरेन
(d) दिकुराम सोरेन
2. किस राज्य में स्मार्ट पुलिसिंग के तहत सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) उत्तराखंड
3. केंद्र सरकार ने 'लखपति दीदी योजना' के लक्ष्य को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 3 करोड़
(b) 3.5 करोड़
(c) 4 करोड़
(d) 4.5 करोड़
4. उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी के अध्यक्ष कौन है?
(a) रंजना प्रकाश देसाई
(b) विनय रावत
(c) साक्षी खंडूरी
(d) विमल सक्सेना
5. भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सरसाइज 'वायु शक्ति'-24 का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) श्रीनगर
(b) पठानकोट
(c) जैसलमेर
(d) इंदौर
6. 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) वाराणसी
(b) जयपुर
(c) लखनऊ
(d) पटना
7. भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल ने किस देश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) श्रीलंका
(d) वेस्टइंडीज़
उत्तर:-
1. (c) चंपई सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उन्होंने हेमंत सोरेन का स्थान लिया जिन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक केस में गिरफ्तार किया था. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में चंपई सोरेन को पद की शपथ दिलाई.
2. (d) उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है. पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार में पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त करेगी. ये स्कूटर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा दान में दिए गए है. उत्तराखंड, हिमालय से घिरा उत्तरी भारतीय राज्य है. वर्तमान में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमित सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है.
3. (a) 3 करोड़
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में 'लखपति दीदी योजना' (Lakhpati Didi Scheme) को लेकर भी एक घोषणा की. सरकार ने 'स्वयं सहायता समूह' के तहत 'लखपति दीदी योजना' का लक्ष्य बढ़ा दिया है. वित्तमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार ने योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और उनकी मरम्मत जैसे कौशल से प्रशिक्षित किया जाता है.
4. (a) रंजना प्रकाश देसाई
उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) कमेटी की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (Ranjana Prakash Desai) ने समिति के सदस्यों के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी की अंतिम रिपोर्ट सौंपी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार पांच फरवरी को इसके सम्बन्ध में विधानसभा सत्र में विधेयक लाएगी.
5. (c) जैसलमेर
भारतीय वायु सेना 17 फरवरी 2024 को जैसलमेर के पास पोखरण एयर टू ग्राउंड रेंज में एक्सरसाइज 'वायु शक्ति'-24 (Exercise Vayu Shakti-24) का आयोजन करेगी. वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी 2019 को आयोजित किया गया था. वायु सेना की इस एक्सरसाइज में इस वर्ष, स्वदेशी विमान 'तेजस', 'प्रचंड' और 'ध्रुव' सहित 121 विमान भाग लेंगे.
6. (c) लखनऊ
12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 तक लखनऊ में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) का आयोजन किया जायेगा. इस बार इस मीट की मेजबानी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा किया जायेगा. एआईपीडीएम की केंद्रीय समन्वय समिति ने इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी है.
7. (d) वेस्टइंडीज़
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू मैच में लगाया था. यशस्वी जयसवाल ने विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का दूसरा शतक बनाया. उन्होंने 209 रनों की पारी खेली जो उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर भी है. पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation