Lakhpati Didi Scheme: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) को लेकर भी एक घोषणा की. वित्तमंत्री ने बजट भाषण के दौरान बताया कि 'स्वयं सहायता समूह' के श्रमिकों 'लखपति दीदियों' का लक्ष्य बढ़ा दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार चार प्रमुख समूहों - गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. लखपति दीदी योजना महिलाओ के आर्थिक शास्क्तिकरण से जुड़ी हुई एक योजना है. चलिये हम इस योजना के बारें में विस्तार से चर्चा करते है.
यह भी देखें: Budget highlights 2024: बजट में आम आदमी के लिए क्या है खास, देखें यहां
लखपति दीदी योजना पर वित्तमंत्री ने क्या कहा?
अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि "नौ करोड़ महिलाओं के साथ 83 लाख एसएचजी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदल रहे हैं. उनकी सफलता ने लगभग 1 करोड़ महिलाओं को पहले ही लखपति दीदी बनने में मदद की है''
अंतरिम बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार ने योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया है.
Transforming rural socio-economic landscape through empowerment and self-reliance of SHGs and Lakhpati Didi.#ViksitBharatBudget pic.twitter.com/WBDsGTGadr
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) February 1, 2024
क्या है लखपति दीदी योजना?
लखपति दीदी स्कीम की घोषणा पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान की थी. इस योजना के तहत देश भर के गांवों में 2 करोड़ महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान था.
इस योजना के तहत महिलाओं को प्लंबिंग, एलईडी बल्ब बनाने और ड्रोन के संचालन और उनकी मरम्मत जैसे कौशल से प्रशिक्षित किया जाता है. यह योजना देश के हर राज्य में संचालित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है.
लखपति दीदी योजना का लक्ष्य:
लखपति दीदी योजना गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण के मिशन के तौर पर लांच की गयी थी. इसके तहत प्रशिक्षित महिलाओं के प्रति वर्ष 1 लाख रुपये से अधिक कमाई का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन योजना की सफलता को देखते हुए सरकार ने इसे 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया है.
लखपति दीदी योजना: हाइलाइट्स | |
योजना का नाम | लखपति दीदी योजना |
लांच | पीएम नरेंद्र मोदी |
लांच वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | 3 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करना और बिज़नेस के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
आयुसीमा | कोई आयु सीमा नहीं |
पात्रता | किसी भी 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ी महिलाओं के लिए |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
लखपति दीदी योजना के पात्र:
जैसा की इस योजना के नाम से पता चलता है कि यह योजना महिलाओं के लिए है. भारत के किसी भी राज्य की महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती है. इसके लिए आपको अपने राज्य में किसी 'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ने की आवश्यकता होगी. इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है.
कैसे करें अप्लाई:
'स्वयं सहायता समूह' से जुड़ी किसी भी पात्र महिला कैंडिडेट के लिए इस योजना के तहत 'स्वयं सहायता समूह' बिज़नेस प्लान तैयार करेगा साथ ही आपके आवेदन को भी तैयार करने में आपकी मदद करेगा. आवेदन तैयार हो जाने के बाद 'स्वयं सहायता समूह' आपके आवेदन को आगे सरकार के पास भेजेगा.
किसके बाद सरकार आपके आवेदन की समीक्षा करेगी यदि सरकार की तरफ से आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकती है. इस योजना के तहत कई राज्यों में 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण का भी प्राविधान है.
योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
यह भी देखें: Pradhanmantri Suryoday Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation