Current Affairs Daily Hindi Quiz: 02 March 2023 - HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, एक्सरसाइज डस्टलिंक 2023
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, एक्सरसाइज डस्टलिंक 2023 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, एक्सरसाइज डस्टलिंक 2023 आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस खिलाड़ी ने एएफआई राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता के मेंस शॉट पुट इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
(a) इंदरजीत सिंह
(b) ओम प्रकाश सिंह
(c) तेजिंदरपाल सिंह तूर
(d) टेक चंद
2. केंद्र सरकार ने कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है?
(a) 50
(b) 60
(c) 70
(d) 80
3. एक्सरसाइज डस्टलिंक (DUSTLIK) 2023 का आयोजन भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जा रहा है?
(a) किर्गिज़स्तान
(b) फ्रांस
(c) उज़्बेकिस्तान
(d) ब्राजील
4. पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) चंडीगढ़
(d) जयपुर
5. रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण का उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा?
(a) राष्ट्रपति
(b) उप राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षामंत्री
6. एशियाई शतरंज महासंघ ने किसे प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(a) परिमार्जन नेगी
(b) डी गुकेश
(c) कृष्णन शशिकिरण
(d) विदित गुजराती
7. एक्सिस बैंक ने किस बैंक के भारतीय उपभोक्ता कारोबार का अधिग्रहण किया है?
(a) सिटी बैंक
(b) फ़ेडरल बैंक
(c) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) बंधन बैंक
उत्तर:-
1. (c) तेजिंदरपाल सिंह तूर
एशियाई खेलों के पूर्व चैम्पियन तेजिंदरपाल सिंह तूर ने दूसरी एएफआई राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता में अपने ही रिकॉर्ड में एक सेंटीमीटर का इजाफा करते हुए मेंस शॉट पुट इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने अपना बेस्ट थ्रो 19.95 मीटर दूर फेका. तूर, 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता है. महिलाओं के डिस्कस थ्रो इवेंट में कर्नाटक की कलावती बसप्पा ने 44.83 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया. मेंस डिस्कस थ्रो इवेंट में हरियाणा के मंजीत ने 51.24 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम किया.
2. (c) 70
केंद्र सरकार ने देश की वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह पूरी डील छह हजार 828 करोड़ की है. इस डील के तहत, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इन विमानों की आपूर्ति अगले छह साल की अवधि में करेगी. ये ट्रेनर एयरक्राफ्ट, अच्छे लो-स्पीड हैंडलिंग विशेषताओं और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किये गए है. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 3,108 करोड़ रुपये की लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है.
3. (c) उज़्बेकिस्तान
एक्सरसाइज डस्टलिंक (DUSTLIK) 2023, भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच एक संयुक्त अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित की जा रही है. यह 20 फरवरी 2023 से विदेशी प्रशिक्षण नोड, पिथौरागढ़ में चल रही है जो 5 मार्च 2023 को समाप्त होगा. इसका आयोजन अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए किया जाता है. उज़्बेकिस्तान एक मध्य एशियाई राष्ट्र है जो पहले पूर्व में सोवियत गणराज्य का भाग था. इसकी राजधानी ताशकंद है.
4. (a) नई दिल्ली
पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन प्रतिवर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा किया जाता है. इस वर्ष इसका आयोजन नई दिल्ली में लिया जा रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पूसा कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ किया. इस बार इस मेले का थीम 'श्री अन्न द्वारा पोषण, खाद्य एवं पर्यावरण सुरक्षा' है. इस मेले का आयोजन 02 मार्च से 04 मार्च के बीच किया जा रहा है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का गठन वर्ष 1905 में किया गया था.
5. (c) प्रधानमंत्री
जिओ पॉलिटिक्स पर आधारित वार्षिक रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी शामिल होंगी. तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-रणनीति पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है. इसका आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से किया जाता है. इस वर्ष का थीम "प्रोवोकेशन, अनिश्चितता, टर्बुलेंस: लाइटहाउस इन द टेम्पेस्ट" है.
6. (b) डी गुकेश
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) ने प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को पिछले साल महाबलीपुरम में 44वें शतरंज ओलंपियाड में 9/11 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था. पिछले साल मार्च में, गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे, और 2700 से ऊपर की रेटिंग वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एसीएफ वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान 'सर्वाधिक सक्रिय महासंघ' का पुरस्कार जीता.
7. (a) सिटी बैंक
एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक के उपभोक्ता व्यवसाय का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. भारत की तीसरी सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ने भारत में सिटीबैंक के उपभोक्ता व्यवसायों का अधिग्रहण कर लिया है. यह डील 2021 में सिटीग्रुप द्वारा वैश्विक व्यापार रणनीति के हिस्से के रूप में भारत सहित 13 देशों में अपने खुदरा बैंकिंग परिचालन को बंद करने के निर्णय की घोषणा के बाद हुआ है. इसके लिए एक्सिस बैंक ने सिटी बैंक को 12,325 करोड़ रुपये तक का भुगतान करेगा.
यह भी पढ़ें:-
70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी
सभी मैचों के लिए महिलाओं की फ्री एंट्री, महिला दिवस से पहले बड़ी सौगात
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS