Basic Trainer Aircraft: 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी, IAF की बढ़ेगी ताकत
केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह पूरी डील छह हजार 828 करोड़ की है. साथ ही तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी गयी है.

केंद्र सरकार ने देश की वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह पूरी डील छह हजार 828 करोड़ की है.
इस डील के तहत, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इन विमानों की आपूर्ति अगले छह साल की अवधि में करेगी. HTT-40 का अधिग्रहण इंडियन एयरोस्पेस इको सिस्टम को और मजबूती प्रदान करेगा साथ ही 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रयासों को और आगे बढ़ाएगा.
The Cabinet Committee on Security (CCS) chaired by Prime Minister Shri @narendramodi has approved procurement of 70 HTT-40 Basic Trainer Aircraft at the cost of ₹6,828.36 crores. The aircraft will be supplied over a period of six years. https://t.co/94WYM6FzRs
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 1, 2023
रक्षा मंत्री ने की पुष्टि:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस खरीद योजना को मंजूरी दे दी है. आगे उन्होंने कहा कि इस डील में शामिल पार्टियों से इस महीने के अंत में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.
एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट डील, हाइलाइट्स:
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना के बुनियादी प्रशिक्षक विमानों की कमी को पूरा करेगा.
ये ट्रेनर एयरक्राफ्ट, अच्छे लो-स्पीड हैंडलिंग विशेषताओं और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किये गए है.
मंत्रालय के अनुसार, इस डील से एक हजार पांच सौ कर्मियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से जुड़े 3000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है.
ये नए विमान भारतीय वायु सेना के साथ स्विस निर्मित पीसी-12 मार्क II बुनियादी प्रशिक्षकों के मौजूदा बुनियादी प्रशिक्षण बेड़े का पूरक होंगे.
बुनियादी प्रशिक्षण में मिलेगी मदद:
इस रक्षा खरीद से भारतीय वायुसेना में बुनियादी प्रशिक्षक को बल मिलेगा. साथ ही इसकी सहायता से वायुसेना में शामिल होने वाले नए पायलटों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
एचएएल के अनुसार, एचटीटी-40 का उपयोग एरोबैटिक्स, इंस्ट्रूमेंट फ्लाइंग और क्लोज फॉर्मेशन फ्लाइट्स के लिए भी किया जाएगा.
तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी:
पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 3,108 करोड़ रुपये की लागत से तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है. इनका निर्माण स्वदेशी रूप से किया जायेगा और इन जहाजों की डिलीवरी वर्ष 2026 में शुरू होगी.
इन जहाजों का उपयोग, समुद्र में अधिकारी कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करने की लिए किया जायेगा, साथ ही इससे महिलाओं को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इसकी सहायता से राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से मित्र देशों के कैडेटों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.
The CCS under the chairmanship of PM Shri @narendramodi has accorded approval to sign a contract for acquisition of 3 Cadet Training Ship (CTS) at an overall cost of Rs. 3108.09 Crs under Buy-Indian (IDDM) Category.https://t.co/MCEW9mMiDl
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 1, 2023
इसे भी पढ़े:
Election Results 2023: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय असेंबली इलेक्शन के पार्टी वाइज रिजल्ट यहां देखें
Current Affairs Hindi One Liners: 01 मार्च 2023 - वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, निकोला फॉक्स
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS