Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में UN में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि, इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, चांग'ई-6 यान से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि कौन थी जो रिटायर हो गयी है?
(a) प्रांजल पाटिल
(b) श्वेता अग्रवाल
(c) रुचिरा कंबोज
(d) सृष्टि जयन्त देशमुख
2. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) जर्मनी
3. हाल ही में किस राज्य में आईआईएम की स्थापना को केन्द्रीय मंजूरी मिली है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4. चांग'ई-6 यान हाल ही में चंद्रमा पर किस देश द्वारा भेजा गया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) फ्रांस
5. विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 2 जून
(b) 3 जून
(c) 4 जून
(d) 5 जून
उत्तर:-
1. (c) रुचिरा कंबोज
संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहली महिला स्थायी प्रतिनिधि, रुचिरा कंबोज 35 साल की सेवा के बाद रिटायर हो गयी है. इस दौरान उन्होंने भूटान, दक्षिण अफ्रीका और यूनेस्को में भारतीय दूत के रूप में कार्य किया. कम्बोज, 1987 सिविल सेवा बैच की अखिल भारतीय महिला टॉपर और 1987 विदेश सेवा बैच की टॉपर थीं. उन्होंने 2 अगस्त, 2022 को यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि/राजदूत का पद ग्रहण किया था.
2. (a) भारत
इंडिगो जून 2025 में नई दिल्ली में इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की अगली वार्षिक आम बैठक की मेजबानी करेगा. आईएटीए ने हाल ही में इसकी घोषणा की है. इस अवसर पर इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि आईएटीए की वार्षिक आम बैठक 42 साल बाद भारत में होगी. आईएटीए, 1945 में स्थापित विश्व की एयरलाइनों का एक व्यापार संघ है.
3. (a) असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने कहा कि केंद्र सरकार ने गुवाहाटी के पास एक नए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (आईआईएम अहमदाबाद) आगामी आईआईएम का मार्गदर्शन करेगा, जो कामरूप जिले के मराभिटा में स्थापित किया जायेगा.
4. (b) चीन
चांग'ई-6 (Chang'e-6) यान चीन का एक चंद्र मिशन है जो चंद्रमा के (पिछले भाग) दक्षिणी ध्रुव-एटकेन बेसिन में सफलतापूर्वक उतरा. यह चंद्रमा के सुदूर हिस्से में उतरने वाला पहला मानवरहित मिशन है. जिसका उद्देश्य चंद्रमा से नमूने लाकर पृथ्वी पर अध्ययन करना है. चांग'ई-6 यान में चार प्रमुख मॉड्यूल ऑर्बिटर, लैंडर, असेंट व्हीकल और रिटर्न मॉड्यूल है. चांग'ई-5 के बाद का अगला मिशन है, जिसने साल 2020 में सफलतापूर्वक चंद्रमा से नमूने पृथ्वी पर वापस भेजे थे.
5. (b) 3 जून
हर साल 3 जून 2024 को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. यह दिवस परिवहन के टिकाऊ और पर्यावरण समर्थित तरीके को अपनाने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. अप्रैल 2018 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि विश्व साइकिल दिवस प्रतिवर्ष 3 जून को मनाया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation