Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग, जीएसटी, भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में कितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है?
a. 43
b. 47
c. 45
d. 40
2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. उत्तर प्रदेश
d. मध्य प्रदेश
3. इस साल किस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है?
a. अप्रैल
b. मार्च
c. फरवरी
d. जनवरी
4. किस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की?
a. फिनलैंड
b. डेनमार्क
c. स्वीडन
d. फ्रांस
5. ICC T20I रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर है?
a. ऑस्ट्रेलिया
b. इंग्लैंड
c. न्यूजीलैंड
d. भारत
6. टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी निम्न में कौन सा क्रिकेट स्टेडियम करेगा?
a. ईडन गार्डन्स
b. वानखेड़े
c. अरुण जेटली स्टेडियम
d. नरेंद्र मोदी स्टेडियम
7. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. विराट कोहली
c. डेविड वॉर्नर
d. रोहित शर्मा
8. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और किस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं?
a. नेपाल
b. फिनलैंड
c. रूस
d. इराक
उत्तर-
1. a. 43
जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में समान संख्या में विधानसभा क्षेत्र रखने की सिफारिश की है. जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है. जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने से यहां पर सात विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी होगी. इससे यहां कुल 90 सीटें हो जाएंगी. जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी. विधायी निकाय वाले क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा तय करने की प्रक्रिया परिसीमन कहलाती है.
2. b. दिल्ली
दिल्ली में अब बिजली पर सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे. केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने 2016-17 से बिजली सब्सिडी योजना शुरू किया. इसमें दिल्लीवालों को खपत के आधार पर सब्सिडी मिलती है. 200 युनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त है. इस तरह के उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30.39 लाख है. वहीं, 201 से 400 युनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्तओं को अधिकतम 800 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है.
3. a. अप्रैल
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कर अनुपालन में सुधार से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा बेहतर हुआ है. यह पिछले उच्च स्तर मार्च, 2022 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 25,000 करोड़ रुपये अधिक है. मंत्रालय ने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अनुपालन के स्तर में सुधार हुआ है.
4. b. डेनमार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डेनमार्क के कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन (India-Nordic Summit) में भाग लिया. उन्होंने इस शिखर सम्मेलन के दौरान डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और आइसलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की. भारत और डेनमार्क ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें ग्रीन शिपिंग में उत्कृष्टता केंद्र, प्रवासन और गतिशीलता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि शामिल हैं.
5. d. भारत
भारत टी20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है. उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक की बजाय पांच अंक की हो गई है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठे स्थान पर है. इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गए हैं.
6. d. नरेंद्र मोदी स्टेडियम
आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24 मई और 25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे, जबकि आईपीएल क्वालीफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
7. c. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं. बता दें गेल ने रिटायरमेंट ले लिया तो अब वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. वॉर्नर और गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने अभी तक कुल 76 अर्धशतकीय पारियां खेली है.
8. b. फिनलैंड
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं. बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. बैठक डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के मौके पर आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation