Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, टेस्ला के नए CFO, मालाबार एक्सरसाइज, भारतनेट प्रोजेक्ट से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस भारतीय-अमेरिकी को टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) दीपक आहुजा
(b) वैभव तनेजा
(c) दिलजीत सिंह
(d) अरुण सिन्हा
2. T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कौन बने है?
(a) तिलक वर्मा
(b) ईशान किशन
(c) शुभमन गिल
(d) यशस्वी जायसवाल
3. भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों पर बनाई गयी शॉर्ट फिल्म का टाइटल क्या है?
(a) 'चक दे इंडिया'
(b) 'नमस्ते इंडिया'
(c) 'हल्ला बोल'
(d) 'खेलों इंडिया'
4. इस वर्ष 10 दिवसीय मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) जापान
(d) यूएसए
5. पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल-2023 में किस जोड़ी ने SL3-SL4 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता?
(a) दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार
(b) प्रमोद भगत और सुकांत कदम
(c) मनोज सरकार और प्रमोद भगत
(d) सुकांत कदम और दीप रंजन
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है?
(a) 1.00 लाख करोड़
(b) 1.29 लाख करोड़
(c) 1.39 लाख करोड़
(d) 1.49 लाख करोड़
7. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम का नेतृत्व कौन करेंगे?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) तजिंदरपाल सिंह तूर
(c) हिमा दास
(d) रोहित यादव
उत्तर:-
1. (b) वैभव तनेजा
भारतवंशी वैभव तनेजा को इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में नियुक्त किया गया है. वैभव तनेजा अपनी नई जिम्मेदारी के रूप में टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे. इससे पहले वैभव अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को लीड कर रहे थे. वैभव तनेजा भारत में प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक है. टेस्ला के साथ काम शुरू करने से पहले वह सोलरसिटी कॉरपोरेशन और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) में जुड़े हुए थे.
2. (a) तिलक वर्मा
भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा पुरुषों के टी20I क्रिकेट के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बन गए है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I में यह उपलब्धि हासिल की. तिलक वर्मा ने 41 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली. टी20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 20 वर्ष और 143 दिन की उम्र में अपना पहला अर्द्धशतक लगाया था.
3. (c) 'हल्ला बोल'
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने अम्ब्रेला प्रोग्राम 'चीयर4इंडिया' के तहत एशियाई खेलों के लिए जाने वाले एथलीटों की यात्रा पर एक शॉर्ट फिल्म सीरीज 'हल्ला बोल' (Halla Bol) शुरू किया है. इस अभियान के तहत हांग्जो (Hangzhou) एशियाई खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को एशियाई खेलों के बारे में जागरूक और प्रेरित किया जायेगा. SAI ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कुल 12 शॉर्ट फ़िल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
4. (a) ऑस्ट्रेलिया
मालाबार एक्सरसाइज का नवीनतम संस्करण 11-21 अगस्त तक ऑस्ट्रेलियाई जल क्षेत्र में शुरू होगा, जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं भाग लेंगी. मालाबार एक्सरसाइज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया पहली बार करने जा रहा है. मालाबार एक्सरसाइज की शुरुआत 1992 में भारत और अमेरिका के बीच हुई थी. जापान 2015 में इस एक्सरसाइज में शामिल हुआ. इसके बाद 2020 से ऑस्ट्रेलियाई नौसेना ने भी इसमें भाग लेना शुरू कर दिया.
5. (b) प्रमोद भगत और सुकांत कदम
दुनिया की नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने इंग्लैंड के शेफ़ील्ड में चार देशों के पैरा-बैडमिंटन इंटरनेशनल-2023 में हमवतन दीप रंजन बिसोयी और मनोज सरकार को हराकर SL3-SL4 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता. भगत ने एकल SL3 वर्ग में रजत और मनीषा रामदास के साथ मिश्रित युगल SL3-SU5 वर्ग में भी रजत पदक जीता है. वहीं 'कदम' ने एकल SL4 वर्ग में कांस्य पदक जीता.
6. (c) 1.39 लाख करोड़
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट (BharatNet project) के तहत देश भर के 6.4 लाख गांवों के लिए लास्ट-मील (Last-mile) ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी योजना के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये है. वर्तमान में भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1.94 लाख गांवों को जोड़ा गया है. यह कनेक्टिविटी भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) द्वारा प्रदान की जा रही है जो बीएसएनएल की एक शाखा है.
7. (a) नीरज चोपड़ा
ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 19 अगस्त से हंगरी के बुडापेस्ट में शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक बार फिर भारत दल का नेतृत्व करेंगे. भारत, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 28 सदस्यीय टीम के साथ उतारेगा. शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर कमर की चोट के कारण चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
इसे भी पढ़ें:
भारतवंशी Vaibhav Taneja पर एलन मस्क ने जताया भरोसा, जानें तनेजा के बारें में ये 5 प्रमुख बातें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation