Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024, विश्व विरासत दिवस 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) दुबई
(d) अबू धाबी
2. किसे हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
(a) अतुल गर्ग
(b) अजय कुमार सिन्हा
(c) रमेश कुशवाहा
(d) सौरभ गर्ग
3. अयोध्या में श्रीराम 'सूर्य तिलक' कार्यक्रम में किस भारतीय संस्थान ने अहम भूमिका निभाई?
(a) आईआईटी वाराणसी
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
(d) आईआईटी मद्रास
4. विश्व विरासत दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 16 अप्रैल
(b) 17 अप्रैल
(c) 18 अप्रैल
(d) 19 अप्रैल
उत्तर:-
1. (d) अबू धाबी
वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन खाड़ी शहर अबू धाबी में किया जा रहा है. इसका आयोजन वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने, स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए किया जा रहा है.
2. (d) सौरभ गर्ग
केंद्र सरकार ने आईएएस अधिकारी सौरभ गर्ग को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. गर्ग ओडिशा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है.
3. (c) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय, भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) ने अयोध्या में श्रीराम 'सूर्य तिलक' कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अयोध्या में 'सूर्य तिलक' कार्यक्रम में प्रयोग हुए ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम को सीबीआरआई ने और डिवाइस का निर्माण ऑप्टिक्स, बैंगलोर (Optics, Bangalore) ने किया.
4. (c) 18 अप्रैल
सांस्कृतिक विरासत के सम्मान और सुरक्षा करने के लिए हर साल 18 अप्रैल को 'विश्व विरासत दिवस' (World Heritage Day) मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्मारक और स्थल परिषद (ICOMOS) ने 1982 में इस दिवस की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने साल 1983 में इस दिवस को मंजूरी दी थी. इस वर्ष विश्व विरासत दिवस का थीम 'विविधता की खोज करें और अनुभव करें' (Discover and Experience Diversity’) है.
यह भी देखें:
T20 World Cup 2024: कौन-कौन से खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड के है प्रबल दावेदार?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation