Current Affairs Quiz In Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24, महिला एशिया कप 2024, भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 में पीएम किसान योजना की राशि कितनी करने की शिफारिश की गयी है?
(a) 8000
(b) 10000
(c) 12000
(d) 14000
2. महिला टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं है?
(a) स्मृति मांधना
(b) हरमनप्रीत कौर
(c) शेफाली वर्मा
(d) दीप्ति शर्मा
3. मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया वह किस देश के है?
(a) स्पेन
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अर्जेन्टीना
4. भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए किसे आईएफएफएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा?
(a) शाहरुख़ खान
(b) अजय देवगन
(c) अक्षय कुमार
(d) राम चरण
5. BCCI ने पेरिस ओलंपिक्स के कैंपेन के लिए कितने रुपये का योगदान दिया है?
(a) 7.5 करोड़
(b) 8.5 करोड़
(c) 9.5 करोड़
(d) 10.5 करोड़
उत्तर:-
1. (a) 8000
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कल यानी 23 जुलाई को रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह हाल ही में चुनी गई एनडीए सरकार का पहला बजट होगा. कृषि क्षेत्र में R&D में निवेश की मांग की गयी है, वहीं पीएम किसान योजना की किश्त राशि बढ़ाकर 8 हजार किये जाने की मांग की गयी है.
2. (a) स्मृति मांधना
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मांधना टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गयी है, उन्होंने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि एशिया कप 2024 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की. उनके नाम कुल 3365 रन हो गए है.
3. (a) स्पेन
स्पेन के मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया, वह इंडियन सुपर लीग (ISL) 2024-25 सीज़न में एफसी गोवा के कोच बने रहेंगे. मार्केज़ आईएसएल 2024-25 के बाद पूर्णकालिक तौर पर राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे. एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने यह जानकारी दी है.
4. (d) राम चरण
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इस साल तेलुगु सुपरस्टार राम चरण इस साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित "भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत" की उपाधि से भी सम्मानित किया जाएगा.
5. (b) 8.5 करोड़
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है. खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation