Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में गुजरात का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप, रविचंद्रन अश्विन से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) जसप्रीत बुमराह
2. पीएम मोदी गुजरात के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन कहां करेंगे?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) गांधीनगर
(d) हीरासर
3. केंद्र सरकार ने कितने नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दी है?
(a) 16
(b) 21
(c) 25
(d) 30
4. वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में किस भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है?
(a) श्रेयांशी
(b) गौरांशी
(c) गूंजा कुमारी
(d) रेखा वर्मा
5. किस केन्द्रीय मंत्री ने रियल टाइम निगरानी के लिए विमानन सुरक्षा नियंत्रण प्रणाली का उद्घाटन किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) पीयूष गोयल
(d) स्मृति ईरानी
6. किस देश ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) रूस
7. किस देश ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:-
1. (c) रविचंद्रन अश्विन
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. त्रिनिदाद टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही अश्विन के 712 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हो गए. उन्होंने इस मामलें में पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हरभजन के नाम 711 विकेट है इसमें एशिया इलेवन की ओर से लिए गए 4 विकेट भी शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों में अब वह विकेट के मामले में सिर्फ अनिल कुंबले (953) से पीछे हैं.
2. (d) हीरासर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को राजकोट के पास हीरासर में गुजरात के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 1,405 करोड़ की लागत से 1500 एकड़ क्षेत्र में बने इस हवाई अड्डे का नाम बदलकर राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया गया है. हीरासर में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा सौराष्ट्र क्षेत्र की वाणिज्यिक राजधानी राजकोट शहर से 30 किलोमीटर दूर है. यहां 14 विमानों को पार्क किया जा सकता है.
3. (b) 21
भारत सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी है. इसमें गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिरडी और सिंधुदुर्ग उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा (जेवर) आदि शामिल है. इनमें से 11 ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे दुर्गापुर, शिरडी, कन्नूर, पाक्योंग, कालाबुरागी, ओरवाकल (कुर्नूल), सिंधुदुर्ग, कुशीनगर, ईटानगर, मोपा और शिवमोग्गा को चालू कर दिया गया है.
4. (b) गौरांशी
राजस्थान की रहने वाली गौरांशी ने ब्राज़ील में आयोजित वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने 2021 में डेफलंपियाड में गौरांशी ने स्वर्ण पदक जीता था. ब्राजील में चल रही डेफ एंड डंब बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप जापान को 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
5. (b) अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के महिपालपुर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल परिसर में नव विकसित विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) का उद्घाटन किया. सीआईएसएफ ने सभी 66 हवाई अड्डों के सुरक्षा संचालन नियंत्रण केंद्रों (एसओसीसी) को एकीकृत करते हुए एक केंद्रीकृत विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है. यह अपनी तरह की पहली विमानन नियंत्रण प्रणाली है जिसका उद्देश्य वास्तविक समय के आधार पर सुरक्षा कार्यों की निगरानी करना है.
6. (d) रूस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जो देश में LGBTQ+ समुदाय से जुड़ा हुआ है. इसके तहत लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कानून संसद के दोनों सदनों द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. नया कानून लिंग परिवर्तन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक प्रतिबंध लगाता है.
7. (a) भारत
भारतीय टेस्ट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. . भारत ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 12.2 ओवर में 100 रन पूरे कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. वर्ष 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन पूरे किये थे.
इसे भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana के लिए आवेदन 25 जुलाई से, इन पांच तरीकों से करें अप्लाई
कारगिल युद्ध में जीत के बावजूद भारत ने LOC क्यों नहीं पार की? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation