Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर और रूरल कलेक्शन सेंटर आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 24 नवंबर
b) 20 नवंबर
c) 25 नवंबर
d) 30 नवंबर
2. अनवर इब्राहिम किस देश के प्रधान मंत्री बने हैं?
a) मलेशिया
b) इंडोनेशिया
c) वियतनाम
d) सिंगापुर
3. किस बैंक ने भारत का पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड लॉन्च किया है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
c) एचडीएफसी बैंक
d) कोटक महिंद्रा बैंक
4. वन्यजीव शिखर सम्मेलन ने किस कछुआ प्रजाति के संरक्षण के लिए भारत के प्रस्ताव को अपनाया है?
a) ग्रीन समुद्री कछुआ
b) लेदर-बैक समुद्री कछुआ
c) पेन्टिड कछुआ
d) लीथ सोफ्टशेल कछुआ
5. कौन सा फुटबॉलर 5 वर्ल्ड कप में गोल करने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है?
a) लियोनेल मेसी
b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
c) एंटोनी
d) नेमार
6. किस राज्य में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर और रूरल कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया है?
a) त्रिपुरा
b) अरुणाचल प्रदेश
c) मणिपुर
d) असम
7. यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय में किया गया?
a) लखनऊ विश्वविद्यालय
b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
c) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
d) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
उत्तर:-
1. (c) 25 नवंबर
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 25 नवंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
2. (a) मलेशिया
मलेशिया के राजा ने पाकतन हरपन (PH) प्रमुख अनवर इब्राहिम को देश का नया प्रधान मंत्री नामित किया है। राष्ट्र के नौ राज्य सम्राटों की एक विशेष बैठक में राजा द्वारा अन्य शासकों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया था।
3. (b) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से भारत का पहला स्टिकर-आधारित डेबिट कार्ड- FIRSTAP लॉन्च किया है। यह कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) पर स्टिकर को टैप करके लेनदेन की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनल सक्षम हो जाएगा।
4. (d) लीथ सोफ्टशेल कछुआ
पनामा में चल रहे विश्व वन्यजीव सम्मेलन में लीथ के सॉफ्टशेल कछुए की सुरक्षा बढ़ाने के भारत के प्रस्ताव को अपनाया गया है।
5. (b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले फुटबॉल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी पेनल्टी ने पुर्तगाल को कतर में चल रहे फीफा विश्व कप में घाना पर 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज करने में मदद की। पुर्तगाल के कप्तान ने घाना के खिलाफ खेल के 65वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलने के बाद यह उपलब्धि हासिल की।
6. (a) त्रिपुरा
24 नवंबर, 2022 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिकसाहा ने गोलाघाटी, त्रिपुरा में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर और रूरल कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य 500 से अधिक किसानों, विशेषकर साप्ताहिक व्यापारियों को लाभान्वित करना है। सीएम के अनुसार, बिना बिके फलों और सब्जियों की बर्बादी के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है।
7. (c) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय
यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन 2022 एक वार्षिक 36 घंटे का एक कार्यक्रम था जो उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। हैकथॉन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है और इसमें 22 अफ्रीकी देशों के छात्र भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation