Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में म्यांमार में भारत के नए राजदूत, अंतर-संसदीय संघ, पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) अभय ठाकुर
(b) अभिषेक सक्सेना
(c) दीपक सिन्हा
(d) सैयद अकबरूद्दीन
2. लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किसने किया जिसे सीसीआई ने मंजूरी दे दी है?
(a) टाटा पॉवर
(b) अदानी पावर लिमिटेड
(c) रिलायंस इंडस्ट्री
(d) इनमें से कोई नहीं
3. हाल ही में जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ की 148वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(a) हरिवंश नारायण सिंह
(b) राजनाथ सिंह
(c) वेंकैया नायडू
(d) आर के सिन्हा
4. हाल ही में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 59 किग्रा युवा वर्ग में किसने गोल्ड मेडल जीता?
(a) अजय राठी
(b) अतुल कुमार
(c) विनय
(d) ऋषभ सिंह
5. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार शर्मा
(b) सदानंद वसंत दाते
(c) अजय आनंद
(d) अभिनव शर्मा
6. दिव्यांगजनों के लिए चुनाव प्रक्रिया आसान बनाने के लिए कौन-सा ऐप लांच किया गया है?
(a) ‘दृष्टि’
(b) ‘शिखर’
(c) ‘सक्षम’
(d) ‘विश्वास’
उत्तर:-
1. (a) अभय ठाकुर
अनुभवी राजनयिक अभय ठाकुर को हाल ही में म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. अभय ने पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान वार्ता का मार्गदर्शन करने वाली टीम के प्रमुख सदस्य थे. अभय भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1992 बैच के अधिकारी है और वर्तमान में विदेश मंत्रालय में कार्यरत है.
2. (b) अदानी पावर लिमिटेड
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अदानी पावर लिमिटेड द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. अदानी पावर लिमिटेड (एक्वायरर) अदानी समूह की एक कंपनी है. लैंको अमरकंटक ताप बिजली उत्पादन से जुड़ी कंपनी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग भारत में मुख्य राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नियामक है.
3. (a) हरिवंश नारायण सिंह
राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में अंतर-संसदीय संघ, आईपीयू की 148वीं बैठक में भाग लिया उन्होंने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. अंतर-संसदीय संघ राष्ट्रीय संसदों का एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है इसकी स्थापना 1889 में की गयी थी.
4. (c) विनय
मिस्र में आयोजित पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के विनय ने 59 किग्रा युवा वर्ग में 120 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 18 वर्षीय एथलीट विनय उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले है. वहीं इसी इवेंट में मिस्र के अहमद अब्देलकादर ने रजत पदक हासिल किया.
5. (b) सदानंद वसंत दाते
महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं पीयूष आनंद को एनडीआरएफ महानिदेशक और राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
6. (c) 'सक्षम'
निर्वाचन आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में पहुंच और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए सक्षम ऐप लांच किया है. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और 40 प्रतिशत बेंचमार्क विकलांगता वाले दिव्यांगजन घर से मतदान कर सकते हैं.
यह भी देखें: Bihar Board 10th Result 2024: कब आयेगा 10वीं बिहार बोर्ड रिजल्ट, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation