Current Affairs Daily Hindi Quiz: 28 अप्रैल 2022

Apr 29, 2022, 16:16 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व पीएम स्वनिधि योजना, भारतीय डाक भुगतान बैंक, सूर्य ग्रहण और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Daily Current Affairs Hindi Quiz 28 April 2022
Daily Current Affairs Hindi Quiz 28 April 2022

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व पीएम स्वनिधि योजना, भारतीय डाक भुगतान बैंक, सूर्य ग्रहण और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. किस देश ने पोलैंड और बुल्गारिया को रूबल में भुगतान करने में विफलता के कारण गैस की आपूर्ति रोक दी?
a.    रूस
b.    चीन
c.    भारत
d.    जापान

2. सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने किसको 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है?
a.    राहुल सचदेवा
b.    कृष्णन रामानुजम
c.    अनिल अग्निहोत्री
d.    पंकज मल्होत्रा

3. कैबिनेट ने नक्सल क्षेत्रों में 2G मोबाइल साइटों को 4G में अपग्रेड करने के लिए कितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी?
a.    1,426.39 करोड़ रुपये
b.    3,426.39 करोड़ रुपये
c.    2,426.39 करोड़ रुपये
d.    4,426.39 करोड़ रुपये

4. केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर कब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी?
a.    दिसंबर, 2023
b.    दिसंबर, 2025
c.    दिसंबर, 2026
d.    दिसंबर, 2024

5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के लिए कितने करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय समर्थन को मंजूरी दे दी है?
a.    820 करोड़ रुपये
b.    920 करोड़ रुपये
c.    420 करोड़ रुपये
d.    320 करोड़ रुपये

6. भारतीय महिला हॉकी टीम की किस पूर्व कप्तान का बेंगलुरु में 81 साल की उम्र में निधन हो गया?
a.    दीप ग्रेस एक्का 
b.    गुरजीत कौर
c.    निक्की प्रधान
d.    एलवेरा ब्रिटो

7. यूक्रेन युद्ध के बीच निम्न में से कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन निकाय से हट गया है?
a.    भारत
b.    चीन
c.    रूस
d.    जापान

8. साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) कब लगने जा रहा है?
a.    10 मई
b.    30 अप्रैल
c.    12 मई
d.    25 जुलाई

उत्तर-

1. a. रूस
रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी है. रूस ने यह कदम दोनों देशों द्वारा प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद उठाया. गैस आपूर्ति रोकने की घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस बयान के बाद की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि गैर-मित्र देशों को रूस की मुद्रा रूबल में गैस के लिए भुगतान करना होगा, लेकिन बुल्गारिया और पोलैंड ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

2. b. कृष्णन रामानुजम
सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वरिष्ठ कार्यकारी कृष्णन रामानुजम को 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है. इससे पहले कृष्णन, संगठन के उपाध्यक्ष थे. वह भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम मेनन का स्थान लेंगे. मेनन 2021-22 में नैसकॉम की चेयरपर्सन रही हैं. नैसकॉम ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी को, 2022-23 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया.

3. c. 2,426.39 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में 2जी मोबाइल साइटों को उन्नत कर 4जी में बदलने की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के अनुसार, इसपर 2,426.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह परियोजना नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के कुछ क्षेत्रों के लिए है. 2जी मोबाइल साइट को 4जी में बदलने का काम सार्वजानिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2,542 मोबाइल साइटों में 346 आंध्र प्रदेश में हैं. जबकि 16 बिहार, 971 छत्तीसगढ़, 450 झारखंड, 23 मध्य प्रदेश, 125 महाराष्ट्र, 483 ओडिशा, 33 पश्चिम बंगाल, 42 उत्तर प्रदेश और 53 तेलंगाना में हैं.

4. d. दिसंबर, 2024
केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर दिसंबर, 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी. आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और खोमचे वाले को बिना किसी जमानत के सस्ता कर्ज दिया जाता है.

5. a. 820 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) में 820 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का फैसला किया है. अब देश के दूरदराज के गांवों में भी लोगों को आधुनिक बैंकिंग सुविधा मिल सकेगी. केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस बैंकों की संख्या बढ़ाने के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है. सरकार के अनुसार वित्तीय समर्थन से सार्वजनिक क्षेत्र के भुगतान बैंक को देश के दूरदराज के क्षेत्रों में पैठ बढ़ाने और वित्तीय समावेश को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

6. d. एलवेरा ब्रिटो
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान एलवेरा ब्रिटो का बेंगलुरु में 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. एलवेरा और उनकी दो बहनें रीटा और माय महिला हॉकी में सक्रिय थीं और 1960 और 1967 के बीच कर्नाटक के लिए खेली थीं, इस दौरान उन्होंने तीन बहनों के साथ सात राष्ट्रीय खिताब जीते थे. एलवेरा को 1965 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वह ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जापान के खिलाफ भारत के लिए खेली थीं.

7. c. रूस
यूक्रेन युद्ध के बीच रूस संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन निकाय से हट गया है. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) ने 27 अप्रैल 2022 को यूक्रेन पर हमले को लेकर मॉस्को की सदस्यता को निलंबित करने के लिए वोटिंग से एक दिन पहले यह जानकारी दी. यूएनडब्ल्यूटीओ एक अंतर सरकारी निकाय जो पर्यटन को बढ़ावा देता है तथा राष्ट्रों के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की सुविधा प्रदान करता है.

8. b. 30 अप्रैल
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगने जा रहा है. वैज्ञानिक नजरिए से ये एक खगोलीय घटना मात्र है, लेकिन धार्मिक दृष्टि से ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक 30 अप्रैल की मध्यरात्रि यानि रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. बता दें ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यानी चंद्रमा सूर्य के प्रकाश के केवल एक अंश को ही बाधित करेगा. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं होगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News