One Liner Current Affairs In Hindi 02 May 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत इंडो-यूएस डिफेन्स डील, डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए भारत ने यूएस के साथ कितने मिलियन USD डॉलर की डील की है- 131 मिलियन USD
- किस नेता की 9 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 1 मई 2025 को नई दिल्ली में किया गया- बोडोफा उपेन्द्र नाथ ब्रह्मा
- भारत का वह पहला राज्य कौन सा है जिसने AI-आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम शुरू किया है- मध्य प्रदेश
- भारत का पहला समर्पित डीप-वॉटर कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब कौन-सा बंदरगाह है- विजिंजम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह
- हाल ही में ‘एन्हंसिंग MSMEs कॉम्पिटिटिवनेस इन इंडिया’ रिपोर्ट किसने जारी की- नीति आयोग
- भारत में स्वस्थ उद्यमिता प्रणाली को बेहतर करने के लिए नीति आयोग ने किसके साथ समझौता किया है- जीएएमई
- भारत ने दीर्घकालिक ऊर्जा सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है- डेनमार्क
- हाल ही में ‘सम्मान के साथ वृद्धावस्था’ कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत किसने की- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation