One Liner Current Affairs In Hindi 06 May 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत सिविल मॉक ड्रिल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, भारत टेलीकॉम 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- हाल ही में किस संस्था को गुजरात के गिफ्ट सिटी में ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिली- भारतीय विदेश व्यापार संस्थान
- किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में भारत टेलीकॉम 2025 का उद्घाटन किया- ज्योतिरादित्य सिंधिया
- हाल ही में किस मंत्रालय ने राज्यों को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया- केंद्रीय गृह मंत्रालय
- भारतीय नौसेना ने किसके साथ मल्टी-इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन का सफल परीक्षण किया- डीआरडीओ
- किस भारतीय जोड़ी ने डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर में अंडर-19 लड़कों का युगल खिताब जीता- अंकुर भट्टाचार्जी और अभिनंद प्रधावधी
- किस हवाई अड्डे पर डिजिटल-प्रथम हवाई अड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र का अनावरण किया गया- मुंबई
- हाल ही में बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन किसने किया- पीएम मोदी
- किसे हाल ही में एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया- प्रकाश मगदुम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation