One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें रेपो रेट, सारथी पोर्टल, 7वां 'हिंद महासागर सम्मेलन', 'समान नागरिक संहिता' आदि को सम्मलित किया गया है.
1. आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट की दर कितने प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है- 6.5%
2. 'ओल्ज़ास बेक्टेनोव' को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है- कजाकिस्तान
3. आरबीआई ने FY24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरक़रार रखा है- 6.5%
4. हाल ही में विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम किसने लांच किया- पीयूष गोयल
यह भी देखें: Current Affairs Quiz In Hindi: 08 फरवरी 2024
5. टाटा समूह की ई-कॉमर्स यूनिट टाटा डिजिटल के नए सीईओ और एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- नवीन ताहिलयानी
6. 'समान नागरिक संहिता' लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है- उत्तराखंड
7. 7वें 'हिंद महासागर सम्मेलन' का आयोजन किस देश में किया जायेगा- ऑस्ट्रेलिया
8. केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में कौन-सा पोर्टल लांच किया है- 'सारथी' पोर्टल
9. किस राज्य की विधानसभा ने राज्य में दो नए जिले बनाने के लिए विधेयक पारित किया- अरुणाचल प्रदेश
इसे भी पढ़ें:
रेपो रेट का खुलासा, आपकी EMI पर क्या होगा इसका असर? जानें
किन भारतीयों को मिल चुका है यूएई का 'गोल्डन वीज़ा'? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation