UAE's Golden Visa: हाल ही में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने 'गोल्डन वीजा' प्रदान किया इसके साथ ही आनंद कुमार उन स्पेशल भारतीयों में शामिल हो गए है जिन्हें यूएई की सरकार ने गोल्डन वीजा जारी किया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और संजय दत्त जैसे भारतीय हस्ती शामिल है.
चलिये जानते है संयुक्त अरब अमीरात सरकार के इस 'गोल्डन वीजा' में लोगों को क्या सुविधाएं मिलाती है और इसे किन लोगों को जारी किया जाता है. आनंद कुमार को भारत में यूएई दूतावास द्वारा गोल्डन वीज़ा के लिए नामित किया था जिसके बाद उन्हें यह आधिकारिक तौर पर प्राप्त हुआ.
क्या है 'गोल्डन वीजा'?
'गोल्डन वीजा' संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा जारी किये जाने वाला एक विशेष प्रकार का वीजा है, जो यूएई सरकार द्वारा सिमित संख्या में प्रदान किया जाता है. 'गोल्डन वीजा' को यूएई सरकार द्वारा साल 2019 में लांच किया गया था.
इस वीजा को 5 या 10 वर्षों की दीर्घकालिक अवधि के लिए जारी किया जाता है. साथ ही इसके साथ विशेषाधिकार भी दिए जाते है.
यह वीजा विशेष रूप से दुनियाभर के डॉक्टर, वैज्ञानिक, संस्कृति और कला के रचनात्मक लोग एथलीटों, डॉक्टरेट डिग्री धारक विशेष हस्तियों को प्रदान किया जाता है.
'गोल्डन वीजा' के तहत क्या है सुविधाएं:
इस वीजा के नाम से ही पता चल रहा है कि यह वीजा सामान्य से अलग है. इसके तहत यूएई आने वाले लोगों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती है.
यूएई का 'गोल्डन वीज़ा' एक दीर्घकालिक निवास वीज़ा है जो विदेशी मेहमानों को विशेष सुविधाओं के साथ यूएई में रहने, काम करने या अध्ययन करने की सुविधा देता है.
आनंद कुमार को मिला 'गोल्डन वीजा':
गणित के शिक्षक आनंद कुमार को भी यूएई सरकार की ओर से 'गोल्डन वीजा' जारी किया गया है. वह साल 2002 में पटना में अपना सुपर 30 प्रोग्राम शुरू किया था. कुमार को टाइम पत्रिका की सर्वश्रेष्ठ एशिया 2010 की सूची में नामित किया गया था. 2023 में, उन्हें भारत सरकार द्वारा चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
किन भारतीयों को मिला है गोल्डन वीजा:
- शाहरुख खान
- सलमान खान
- संजय दत्त
- सानिया मिर्जा
- कृति सेनन
- बोनी कपूर
- रणवीर सिंह
- कमल हासन
- आनंद कुमार
- सुनील शेट्टी
- मोहनलाल
- पृथ्वीराज सुकुमारन
- सोनू निगम
- वरुण धवन
- फरहा खान
- जॉनी लीवर
- ममूटी
- सोनू सूद
- संजय कपूर
- जॉन अब्राहम
- तुषार कपूर
- अंशुला कपूर
- आर पार्थिबन
- तृष्णा कृष्णन
- के एस चित्रा
- रितेश देशमुख
- जेनेलिया देशमुख
- भूषण कुमार
- दिव्या कुमार
- जावेद अख्तर
- शबाना आजमी
- अमला पॉल
- मौनी रॉय
इन विदेशी हस्तियों को भी मिला है गोल्डन वीजा:
- मोहम्मद रमज़ान
- राघेब आलम
- इज़ु अनी
- एलिसा
- नजवा करम
- रीफ ओथमैन
- ओला फराहत
- मोहम्मद सामी और माई उमर
- मारवान खौरी
- नादीन नसीब नजीम
- नेली करीम
- कोसाई खौली
- वालिद तौफिक
- एनाबेला हिलाल
- करेन वाज़ेन
- लतीफा अल अरफौई
- अली कानन
- हनी शेकर
- जेसी अब्दो
- मरियम फेरेस
- टोविनो थॉमस
- सफिया एलेमेरी
- करीम फहमी
- इमाद बेनोमर
- जियोर्जियो अरमानी
- अली जफर
- फख्र-ए-आलम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation