One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क ने लगभग पाँच वर्षों में जितने रेड पांडा को जंगलों में छोड़ने हेतु एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है-20
• भारत की पल्लवी सिंह ने जिस देश के येओसु शहर में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता- दक्षिण कोरिया
• भारत के अर्जुन बाबुता ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप चरण में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
• राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस (National Fish Farmers Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 जुलाई
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार जिस देश में मारबर्ग वायरस रोग के दो संदिग्ध मामले सामने आए- घाना
• केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य जो बन गया है- उत्तराखंड
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मीना हेमचंद्र को जिस बैंक के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में मंजूरी दे दी है- करूर वैश्य बैंक
• प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी ने जिस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया- झारखंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation