Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें हुनर हाट, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, संगीतकार प्रफुल्ल कर और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस शहर में 'हुनर हाट' (Hunar Haat) के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया- मुंबई
• भारत के अगले थल सेना प्रमुख जो होंगे- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
• भारत और जिस देश ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर एक वर्चुअल नेटवर्क सेंटर स्थापित करने के निर्णय की घोषणा की- फिनलैंड
• राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने जिस शहर में 10 दिवसीय राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का उद्घाटन किया- नई दिल्ली
• विश्व बैंक ने रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण 2022 के लिए वैश्विक विकास अनुमान को 4.1 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-3.2 प्रतिशत
• यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने जिस देश के राष्ट्रपति से रूस के लिए “आतंकवाद के प्रायोजक राज्य” टैग की मांग की है- अमेरिका
• विश्व यकृत दिवस (World Liver Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अप्रैल
• जिस राज्य के संगीतकार प्रफुल्ल कर (Prafulla Kar) का हाल ही में निधन हो गया- ओड़िशा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation