One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें IMF, मनमीत के नंदा, पद्मा लक्ष्मी आदि को सम्मलित किया गया है.
1. इन्वेस्ट इंडिया के बोर्ड ने किसे वाणिज्य मंत्रालय के तहत निवेश प्रोत्साहन और सुविधा निकाय के CEO और MD के रूप में नियुक्त किया गया है- मनमीत के नंदा
2. किसने विस्तारित निधि सुविधा के तहत श्रीलंका के बेलआउट कार्यक्रम को मंजूरी दी है- IMF
3. भारत की किस कंपनी को फायर-रेसिस्टेंट स्टील बनाने के लिए भारत का पहला बीआईएस लाइसेंस मिला है- जिंदल स्टील
4. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश देश कौन सा है-फ़िनलैंड
5. एमसीएफ रायबरेली हॉकी स्टेडियम का नाम किस महिला हॉकी खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है-रानी रामपाल
6. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए किसके साथ एक समझौता किया है- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
7. केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार काउंसिल में कौन नामांकित हुई है- पद्मा लक्ष्मी
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation