One liner current affairs in Hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल, Exercise 'पिच ब्लैक 2022' और 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक आदि को संकलित किया गया है.
1. हाल ही में, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गांधी की एक अर्ध-प्रतिमा का अनावरण किया है- पराग्वे
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने भोपाल में 23वीं केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
3. केंद्र सरकार ने, सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और एजेंसियों के सभी पुरस्कारों को एक मंच पर लाने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है- राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल
4. भारतीय वायु सेना का एक दल, 19 अगस्त से 8 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में किस बहुराष्ट्रीय अभ्यास में भाग ले रहा है- पिच ब्लैक 2022
5. 17वां प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bhartiya Divas) 2023 अगले वर्ष जनवरी में कहा आयोजित किया जायेगा- इंदौर (मध्य प्रदेश)
6. किस केन्द्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (NAFIS) का उद्घाटन किया है- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
7. हाल ही में भारत ने आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे पड़ोसी देश श्रीलंका को कितने टन उर्वरक की खेप भेजी है- 21,000 टन
8. झारखण्ड और असम के पूर्व राज्यपाल जिनका हाल ही में लखनऊ में निधन हो गया है- सैयद सिब्ते रजी
9. आदिवासी युवाओं में कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण उद्यमी परियोजना के दूसरे चरण को लांच किया है- अर्जुन मुंडा (केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री)
10. U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी है- अंतिम पंघाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation