One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बंडारू विल्सनबाबू, आईएनएस तरकश, परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, डॉ एम श्रीनिवास और टाइफून नोरू आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किसे मेडागास्कर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- बंडारू विल्सनबाबू
2. किसने मैसूर चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर दस दिवसीय ‘मैसूर दशहरा उत्सव’ का उद्घाटन किया है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
3. समुद्री डकैती रोधी गश्त के तहत, भारत का कौन सा नौसेना जहाज गैबॉन की यात्रा की, जो किसी भारतीय जहाज की पहली गैबॉन यात्रा है-आईएनएस तरकश
4. हाल ही में किसे, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निदेशक नियुक्त किया गया है- डॉ एम श्रीनिवास
5. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ के पीछे छोड़ते हुए, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है- विराट कोहली
6. परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 26 सितम्बर
7. हाल ही में सुपर टाइफून नोरू से कौन सा देश प्रभावित हुआ है- फिलीपींस
8. वर्ल्ड स्पेस वीक-2022, अक्टूबर में 04 तारीख से 10 तारीख के मध्य आयोजित किया जायेगा, इसका थीम क्या है- 'स्पेस एंड सस्टेनेबिलिटी'
Comments
All Comments (0)
Join the conversation