Current Affairs Hindi One Liners: 26 सितंबर 2022 - बंडारू विल्सनबाबू, आईएनएस तरकश, डॉ एम श्रीनिवास, टाइफून नोरू
One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बंडारू विल्सनबाबू, आईएनएस तरकश, परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, डॉ एम श्रीनिवास और टाइफून नोरू आदि को सम्मलित किया गया है.

One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें बंडारू विल्सनबाबू, आईएनएस तरकश, परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, डॉ एम श्रीनिवास और टाइफून नोरू आदि को सम्मलित किया गया है.
1. किसे मेडागास्कर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- बंडारू विल्सनबाबू
2. किसने मैसूर चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर दस दिवसीय ‘मैसूर दशहरा उत्सव’ का उद्घाटन किया है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
3. समुद्री डकैती रोधी गश्त के तहत, भारत का कौन सा नौसेना जहाज गैबॉन की यात्रा की, जो किसी भारतीय जहाज की पहली गैबॉन यात्रा है-आईएनएस तरकश
4. हाल ही में किसे, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निदेशक नियुक्त किया गया है- डॉ एम श्रीनिवास
5. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ के पीछे छोड़ते हुए, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है- विराट कोहली
6. परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 26 सितम्बर
7. हाल ही में सुपर टाइफून नोरू से कौन सा देश प्रभावित हुआ है- फिलीपींस
8. वर्ल्ड स्पेस वीक-2022, अक्टूबर में 04 तारीख से 10 तारीख के मध्य आयोजित किया जायेगा, इसका थीम क्या है- 'स्पेस एंड सस्टेनेबिलिटी'
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS