One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड, आईपीएल का सबसे बड़ा टीम टोटल, रूमी अलकाहतानी आदि को सम्मलित किया गया है.
1. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2024 के अनुसार, सबसे मजबूत बीमा ब्रांड कौन-सा है- भारतीय जीवन बीमा निगम
2. हाल ही में कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख किस राज्य में पाया गया- तेलंगाना
3. कौन-सा खाड़ी देश पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा- सऊदी अरब
4. 'निम्मू-पदम-दारचा' सड़क मार्ग किन दो राज्यों को जोड़ती है- लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
यह भी पढ़ें: Current Affairs Quiz In Hindi: 28 मार्च 2024
5. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया- जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी
6. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया- सनराइजर्स हैदराबाद
7. आईपीएल इतिहास में दोनों पारियों में मिलाकर सबसे बड़ा टोटल क्या है- 523 रन
यह भी देखें:
Orange Cap in IPL 2024: आईपीएल ऑरेंज कैप विनर्स लिस्ट (2008 से 2024) यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation