Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड, आईपीएल का सबसे बड़ा टीम टोटल, रूमी अलकाहतानी से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2024 के अनुसार, सबसे मजबूत बीमा ब्रांड कौन-सा है?
(a) बजाज फाइनेंस
(b) भारतीय जीवन बीमा निगम
(c) रिलायंस जनरल इंश्योरेंस
(d) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस
2. हाल ही में कल्याण चालुक्य राजवंश का 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख किस राज्य में पाया गया?
(a) तेलंगाना
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
3. आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया?
(a) मुंबई इंडियंस
(b) सनराइजर्स हैदराबाद
(c) चेन्नई सुपर किंग्स
(d) दिल्ली कैपिटल्स
4. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी
(b) जस्टिस एन.कोटिस्वर सिंह
(c) जस्टिस अनूप कुमार सिन्हा
(d) जस्टिस रमेश मिश्रा
5. 'निम्मू-पदम-दारचा' सड़क मार्ग किन दो राज्यों को जोड़ती है?
(a) हिमाचल प्रदेश और पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर
(c) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
(d) लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
6. कौन-सा खाड़ी देश पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा?
(a) सऊदी अरब
(b) क़तर
(c) बहरीन
(d) अर्मेनिया
उत्तर:-
1. (b) भारतीय जीवन बीमा निगम
ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विश्व स्तर पर सबसे मजबूत बीमा ब्रांड के रूप में उभरा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी की ब्रांड वैल्यू 9.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बनी हुई है, साथ ही ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 और संबद्ध AAA ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग भी है.
2. (a) तेलंगाना
कल्याण चालुक्य राजवंश का एक 900 साल पुराना कन्नड़ शिलालेख, तेलंगाना के महबूबनगर जिले के जडचेरला मंडल में पाया गया. पुरातत्ववेत्ता और प्लेच इंडिया फाउंडेशन के सीईओ ई. शिवनागी रेड्डी ने बताया कि 'भावी पीढ़ी के लिए विरासत संरक्षित करें' अभियान के दौरान यह शिलालेख मिला.
3. (b) सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े टीम टोटल का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवरों में 277/3 रन बनाए जो अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल है. इससे पहले आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 263/5 का स्कोर बनाया था.
4. (a) जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एन.कोटिस्वर सिंह ने अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में जस्टिस मोहम्मद यूसुफ वानी को शपथ दिलाई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या मुख्य न्यायाधीश सहित 16 हो गयी है.
5. (d) लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख में रणनीतिक निम्मू-पदम-दारचा (Nimmu–Padum–Darcha) को सड़क मार्ग से जोड़ दिया है. 298 किलोमीटर लंबी यह सड़क कारगिल-लेह राजमार्ग पर दारचा और निम्मू के माध्यम से मनाली को लेह से जोड़ेगी. यह सड़क अब मनाली-लेह और श्रीनगर-लेह के अलावा, लद्दाख को भीतरी इलाकों से जोड़ने वाला तीसरा मार्ग है. निम्मू-पदम-दारचा सड़क मार्ग या ज़ांस्कर राजमार्ग केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है.
6. (a) सऊदी अरब
सऊदी अरब पहली बार ऐतिहासिक मिस यूनिवर्स कार्यक्रम में भाग लेगा. सऊदी अरब की रूमी अलकाहतानी (Rumy Alqahtani) पहली बार आधिकारिक तौर पर इस्लामिक देश की पहली प्रतिनिधि के रूप में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होंगी. अलकाहतानी मिस मिडिल ईस्ट और मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 का टाइटल जीत चुकी है.
यह भी देखें:
Orange Cap in IPL 2024: आईपीएल ऑरेंज कैप विनर्स लिस्ट (2008 से 2024) यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation